वन विभाग अभी तक ट्रैप करने में नाकाम, CCTV में कैद हुआ वीडियो
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बच्चों पर हमला करने वाला गुलदार देहरादून की कॉलोनी में खुलेआम घूम रहा है सीसीटीवी कैमरे में गुलदार का वीडियो हुआ कैप्चर गुलदार देहरादून की कैनाल रोड के पास वृंदावन एन्क्लेव में घूमता हुआ नजर आया। वन विभाग अभी तक इस गुलदार को नहीं पकड़ पाया है।
बता दे कि कल निखिल पर गुलदार ने हमला किया था। निखिल के दोस्तों की बहादुरी के चलते निखिल की जान बच गई, वरना लेने के देने पड़ जाते। वन विभाग अभी तक इस गुलदार को ट्रैप नहीं कर पाया है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ऐसे में वन विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा।