देहरादून-जो लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं उनके लिए उत्तराखंड के चार शहरों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद परिवहन निगम ने हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से अयोध्या तक बस सेवा शुरू कर दी है। हल्द्वानी से पहले ही अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है। मंगलवार को देहरादून से पहली बस अयोध्या के लिए रवाना हुई, जिसमें 16 सवारियां मौजूद थी। बुधवार को ऋषिकेश से भी अयोध्या के लिए बस रवाना हुई।
श्री राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के बाद उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले भक्तों की तादात बढ़ेगी, इसलिए उनकी सहूलियत के लिए चार जगहों से बस सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने परिवहन सचिव को बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्य मुख्य शहरों से अयोध्या तक बस के लिए बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद ये सेवा शुरू हुई है।
उत्तराखंड की ये पहली बस सर्विस होगी जो लगातार 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी। अब तक देहरादून से नेपाल जाने वाली बस को इतना सफर तय करना पड़ता है। ये बसें बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर होते हुए अयोध्या जाएंगी।
देहरादून से अयोध्या तक चलने वाली बस का किराया 1095 रखा गया है। अभी केवल साधारण बस सेवा शुरू की गई है। भविष्य में यात्रियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग स्लीपर बस सेवा भी शुरू कर सकता है। . इसके साथ ही यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बस में एक कंडक्टर और दो ड्राइवर हमेशा तैनात रहेंगे।
देहरादून से बस रोजाना सुबह 11:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद लगभग 12 बजे अयोध्या से देहरादून के लिए बस रवाना होगी।
ऋषिकेश से यह बस शाम को 7 बजे चलेगी, जबकि हरिद्वार से इस बस के चलने का समय 8:30 बजे निर्धारित किया गया है।




