26.8 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

2 इंस्पेक्टर सहित 24 दारोगाओं के ट्रांसफर,बदले गए कई चौकी प्रभारी।

रुद्रपुर : उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रूद्रपर पुलिस में दो निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. एसएसपी ने दो निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. कई उप निरीक्षकों को चौकी की कमान सौंपी गई है तो कई कर्मियों से चौकी की कमान वापस ली है. वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द कार्यभार संभालने के लिए निर्देश दिए है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले के दो इंस्पेक्टर सहित 22 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है. रुद्रपुर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर को हटा कर धीरेंद्र कुमार को कोतवाली की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा कई चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया गया है. रुद्रपुर एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी को चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी बनाया गया है. इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर को कोतवाली निरीक्षक से पुलिस लाइन भेजा गया है.

उप निरीक्षक जसवीर सिंह रुद्रपुर कार्यालय से एसएसआई बाजपुर, एसआई गोविंद मेहता को एसएसआई बाजपुर से चौकी प्रभारी बरहेनी,प्रकाश बिष्ट को चौकी प्रभारी बरहेनी से थाना आईटीआई, देवेंद्र राजपूत को चौकी प्रभारी दोराहा से वाचक रीडर पुलिस कार्यालय,सुरेंद्र सिंह प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी चौकी दोराहा, विजय सिंह प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी रुद्रपुर,अर्जुन गिरी गोस्वामी को रुद्रपुर एसएसआई से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी,नवीन कुमार बुधानी को चौकी प्रभारी कटोरा ताल से प्रभारी चौकी रमपुरा, केसी आर्या को प्रभारी चौकी रमपुरा से एसएसआई रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंपी है.

सैनीवहीं विपुल जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कटोरा ताल,संदीप वर्मा प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर से प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, भूपालराम पोरी प्रभारी चौकी पतरामपुर से कोतवाली काशीपुर,जीवन चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से थाना आईटीआई, अरविंद बहुगुणा को साइबर सेल से प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप,नीमा बोहरा प्रभारी चौकी आवास विकास से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर,सुरेंद्र रिंगवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, धीरेंद्र परिहार थाना पंतनगर से कोतवाली बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर, अशोक कांडपाल पुलिस लाइन से थाना नानकमत्त, महिला उप निरीक्षक रिणी चौहान को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा, बबिता कोतवाली किच्छा से कोतवाली सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है. वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!