देहरादून, आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित एक दिया शहीद किसानों के नाम से आयोजित कार्यक्रम देहरादून शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया जहां पूरे देश में किसान आंदोलनरत हैं और सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है किसान बड़ी संख्या मैं ठंड धूप और बरसात की परवाह किए बगैर सड़कों पर डटे हुए हैं जिसका यह कारण हुआ कि कई किसानों ने आंदोलन में अपनी शहादत दे दी जिससे भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस बहुत दुखी है एवं किसानों को श्रद्धांजली देने के फल स्वरुप युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में यह कार्यक्रम चलाया गया युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि अगर जल्द से जल्द किसानों की मांगों को नहीं माना गया और सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस पूरे देश और उत्तराखंड प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी की स्वयं की होगी|
युवा कांग्रेस द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस वैभव वालिया जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना, प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, सोशल मीडिया अध्यक्ष युवा कांग्रेस विजय रतूड़ी मोंटी, प्रदेश महासचिव पुनीत कुमार सिंह, सचिव कांग्रेस कमेटी नवीन पायल, जिला प्रवक्ता रजनीश त्रिपाठी, जिला महासचिव रोशन कोहली, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, जिला महासचिव शिवम ध्यानी जिला महासचिव सूरज चौहान, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, जिला सचिव सुमित सिंह जिला सचिव पवन कुमार आदि मौजूद रहे|