ऊधमसिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत पर काशीपुर आईटीआई थाने के आठ पुलिसकर्मियों और भाजपा नेता के पुत्र के ऊपर फायरिंग के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने पर रुद्रपुर के आवास विकास चैकी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
आईटीआई थाने के पुलिस कर्मियों की अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सीओ अक्षय प्रह्लाद से जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने आईटीआई थाने में कास्टेंबल कुंदन सिंह, सुरेंद्र, गौरव यादव, दीवान सेलाल, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश सिंह,शेखर बुदियाल और देवेन्द्र भंडारी को निलंबन कर दिया है।
वहीं, बुधवार शाम को जगतपुरा निवासी भाजपा नेता राधेश शर्मा के पुत्र पवन शर्मा पर तमंचे से फायर झोंकने के आरोपी प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी पुत्र उमेश जौहरी के पुलिस हिरासत से फरार होने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दो पुलिस कर्मियों हरीश चंद्र और मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है।