21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

खेत में पड़ा मिले शव के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, दबोचा हत्यारोपी

  • सशक्त नेतृत्व में अपनी तेज कार्यशैली का लोहा मनवा रही हरिद्वार पुलिस
  • मुलाकात, नशा, गाली-गलौच, मारपीट के बाद दिया गया था हत्या को अंजाम
  • गन्ने के खेत में पड़ा मिला था शव, तस्दीक करने पर देहरादून निवासी के रूप में हुई थी पहचान
  • 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस की हर परत से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा, दबोचा हत्यारोपी राजमिस्त्री
  • पुलिस के एक्टिव होने से घबराया हत्यारोपी, फरार होने को था तैयार
  • एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने किया 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
  • पुलिस टीम ने कम समय में खुलासा कर बढ़िया काम किया है- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

हरिद्वार 5 दिसंबर, थाना पथरी पर बीती 4 दिसंबर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फेरुपुर में गन्ने के खेत में पड़ा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण कर उच्चाधिकारी गण को उक्त सम्बन्ध में आवश्यक सूचना देते हुए आसपास लोगों से पूछताछ एवं जानकारी इकट्ठा करने पर शव की शिनाख्त महेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडीपुर जसोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शव को पंचायतनाम की कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में दाखिल किया गया।

घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई पाल सिंह की लिखित तहरीर पर थाना पथरी में हत्या के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में एसएसपी. प्रमेन्द्र डोबाल के दिशानिर्देश पर मामले के खुलासे के लिए गठित की गई टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक कर गहनता से छानबीन की तथा प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर अभियुक्त ऋतिक को कटारपुर चौक से पकड़ा गया।

पेशे से राज मिस्त्री अभियुक्त से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि नशे के आदी अभियुक्त को मृतक शाम के समय नशे की हालत में मिला था जहां दोनों की पहले आपस में बातचीत हुई और फिर दोनों ने साथ में नशा किया। नशा होने के दौरान व फिर नशा करने के पश्चात मृतक द्वारा गाली-गलौच किए जाने पर दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की हुई।

अभियुक्त ने खेत से गन्ना तोडकर मृतक पर कई वार किये। जब मृतक की आवाज आनी बन्द हो गयी तो अभियुक्त उसे मरा हुआ समझकर पैदल-पैदल अपने घर चला गया। घर पहुँचकर अभियुक्त ने मिट्टी मे सने अपने कपड़े भी धुल दिये। पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिलने पर अभियुक्त भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- ऋतिक पुत्र अमर सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार।

 गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद :- मृतक के कपड़े और हत्या के दौरान अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसओ पथरी रवींद्र कुमार, एसआई नवीन चौहान (चौकी इंचार्ज फेरुपुर), एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल नारायण राणा, कॉन्स्टेबल अनिल पंवार, कॉन्स्टेबल जयपाल और कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!