हल्द्वानी 30 नवंबर, आज गुरुवार को उत्तराखंड सीनियर महिला बास्केटबाल टीम के 10 दिवसीय विशेष शिविर जो हल्द्वानी मे आयोजित किया जा रहा था उसका समापन हुआ। विशेष प्रशिक्षण शिविर के पश्चात चयनित टीम लुधियाना पंजाब मे 3 दिसंबर से होने वाली 73 सीनियर नैशनल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी। उत्तराखंड कि टीम मे दीपिका जोशी, साक्षी तिवारी, अंजली नेगी, अनुभा रावत, दीप्ति, ईशा रावत, गरिमा, खुशी, संजना, ललिता, योगिता और मेघा आर्य , प्रींसी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे शामिल किया गया किया गया है। मृणालिनी त्रिपाठी और हर्षवर्धन पांडे को प्रशिक्षक का प्रशिक्षक नियुक किया गया है।
टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बास्केटबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय राठी ,उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दकी, जिला क्रीडाधिकारी जानकी कार्की, जिला बास्केटबाल संघ के सचिव आनंद सिंह खमपा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा ओएनजीसी के बास्केटबॉल के समन्वयक दिनेश कुमार, देहरादून डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल के सचिव राजेश चमोली, अंकुश रौतेला, नीरज जोशी, सुरेन्द्र नेगी , निशांत कुमार, सुमित कुमार आदि लोगों ने शुभकामनाए दी।