9.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

दुपहिया वाहन के 2 शातिर चोर दबोचे, चोरी की 10 बाईक व बाईक के पार्ट्स बरामद

  • उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस का दुपहिया वाहन चोरों पर कड़ा प्रहार
  • दुपहिया वाहन चोरी के 2 शातिर आरोपी दबोचे
  • चोरी की 10 बाइक व बाइक के पार्ट्स बरामद
  • हरिद्वार, यूपी के कई जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम
  • नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते थे आरोपी

हरिद्वार 26 नवंबर, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से दशहरा ग्राउंड के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर 9 अन्य बाइक व बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए गए।

दोनो अभियुक्त नशे के आदि हैं व नशा करने के लिए चोरी की बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- राव जकी उल्ला उर्फ बब्बन पुत्र सना उल्ला निवासी मौहल्ला कोटरावान थाना ज्वालापुर हरिद्वार और मनव्वर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद  :-

1-मोटर साईकल हीरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला जिसके पीछे लगी नम्बर प्लेट पर UK08AK 6374 मोटर साईकल का चेसिस नम्बर MBLHA10BFFHA74731 इंजन नम्बर HA10ERFHA10251 अंकित है।

2-हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटर साईकल रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं हैं जिस पर चेसिस नम्बर-MBLHAW111LHK86652 इंजन नम्बर-HA11EVLHKC6682 अंकित हैं।

3. हीरो सीडी डान डीलक्स मोटर साईकल रंग काला जिस पर लगी नम्बर प्लेट पर UP15AA1271 अंकित हैं तथा चेसिस नम्बर-06H29F21149 इंजन नम्बर-06H29E20405 अंकित हैं।

4.मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग लाल जिस पर लगी नम्बर प्लेट पर UK08R9373 अंकित हैं तथा चेसिस नम्बर-MBLJA05EGA9G05711, इंजन नम्बर-JA05EBA9G05652 अंकित हैं।

5. मोटर साईकल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नहीं हैं जिस पर चेसिस नम्बर-MBLHAW092KHE69955, इंजन नम्बर- HA10AGKHEB0757 अंकित हैं।

6. मोटर साईकल स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं हैं तथा जिसमें चेसिस नम्बर-MBLHA10CGGHHA3964, इंजन नम्बर- HA10ERGHH00358 अंकित हैं।

7. मोटर साईकल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नम्बर-MBLHA10EJ8HH03236, इंजन नम्बर- HA10EA8HH05465 अंकित हैं।

8. मोटर साईकल यामाहा बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नम्बर- ME121COJ7E2050051 इंजन नम्बर 21CJ850148 अंकित हैं।

9. मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं है जिस पर चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर अपठनीय हैं।

10.मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट मौजूद नहीं हैं और जिस पर चेसिस नंबर-MBLHA10AMC9EF5389 इंजन नम्बर- HA10EJC920224 अंकित हैं।

11. एक कट्टा सील सर्वे मोहर महमूला मोटर साईकल के पार्टस दो रिम,एक मडगार्ड, एक वाईजर, एक हैन्डिल, दो चैन कवर, एक हैड लाईट एक क्लच लीवर, दो ग्रिप सैट, दो फूट रेस्ट।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर ज्वालापुर विजय सिंह, एसएसआई सन्तोष सेमवाल, एसआई आशीष नेगी चौकी इंचार्ज बाजार, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम, कॉन्स्टेबल रोहित, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र राणा और कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!