उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 लोगों को बाहर निकालने के लिए बुधवार रात को फिर से शुरू हुआ राहत बचाव कार्य गुरुवार सुबह तक जारी है.
उम्मीद की जा रही है 12 दिन की कोशिश आज रंग लाएगी और आज ही ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर पहुंचे हैं.
यहां अधिकारियों और ग्राउंड वर्करों की एक बड़ी टीम मौजूद है.
आज सुबह ही एंबुलेंस और स्वास्थ सुविधाओं को टनल के और करीब लाया गया है.
गुरुवार की सुबह थोड़ी देर के लिए ड्रिलिंग रोकी गयी थी.
प्रोजेक्ट इंचार्ज हरपाल सिंह ने बताया था कि ड्रिलिंग के बीच में लोहे की छड़ें आ गई हैं जिसे मशीन नहीं काट सकती थी, इसलिए ये ड्रिलिंग रोकी गई. इस सरिया को एनडीआरएफ़ की टीम ने काटा.
ड्रिलिंग करके रेस्क्यू पाइप जब डाली जाएगी तो डॉक्टर अंदर जा कर फंसे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और फिर उन्हें बाहर लाया जाएगा.