- चोरी की घटना का 6 घन्टे मे दून पुलिस ने किया खुलासा
- एक शातिर/आदतन चोर को चोरी के माल के साथ धर दबोचा
- अभियुक्त के पास से चोरी के जेवरात व नगदी सहित शत-प्रतिशत माल बरामद
देहरादून 28 सितम्बर, थाना डोईवाला पर बीती 27 सितम्बर को मुन्ना साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून ने अज्ञात चोर द्वारा 12 सितम्बर से 26 सितम्बर 23 के मध्य घर का ताला तोडकर घर से चांदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना डोईवाला पर तत्काल मुकदमा -306/23 धारा- 380/457 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए 27 सितम्बर को खत्ता रोड केशवपुरी तिराहा गैस गोदाम वाली रोड़ के पास डोईवाला से घटना में संलिप्त अभियुक्त सुनील साहनी से चोरी किये गए जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-अभियुक्त सुनील साहनी पुत्र बिक्कन साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाल, देहरादून उम्र-22 वर्ष।
अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास है, गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर है, जो पूर्व में भी चोरी के अभियोग में थाना डोईवाला से 2 बार जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना डोईवाला से गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :- चांदी की एक गले की हस्ली, चांदी की एक जौडी पायल और नगद 27 सौ रुपये।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एएसआई ईश्वर सैनी, हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सैनी और कॉन्स्टेबल सतीश कुमार।