देहरादून 8 नवम्बर इंटक एटक सीटू एक्टू के आवाहन पर 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के संबंध में आज दिनांक 8 नवंबर को इंटेक कार्यालय देहरादून में प्रदेश इंटक अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में उत्तराखंड प्रदेश के महासंघो के पदाधिकारियों ने 26 नवंबर 2020 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी की समीक्षा की गई ।
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हीरा सिंह बिष्ट जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में बिना चर्चा के श्रमिक कानूनों को समाप्त कर दिया गया जिससे श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा समाप्त कर दी गयी। बाजपेई सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन की सुविधा समाप्त कर दी और मोदी सरकार ने निजीकरण तथा रोजगार पर बंदिश लगाने से कर्मचारियों की नौकरी ही समाप्त कर दी । कोरोना महामारी के समय उत्तराखंड सरकार के गलत प्रबंधन द्वारा उत्तराखंड के शहरो एवं गांवो में प्रवासी उत्तराखंड यों को गंभीर बेरोजगारी का शिकार होना पड़ा है तथा कोरोना के कारण उत्तराखंड में मृत्यु दर सबसे अधिक हो गई है। बेरोजगारी और महंगाई एवं बीमारी के कारण गरीब मजदूर त्रस्त हैं तथा किसानों के विरोध के बाद भी पार्लिमेंट में किसान विरोधी कानून पास करके मोदी सरकार ने अपने जनविरोधी अभियान को स्पष्ट कर दिया है जिसका विरोध किया जाना जरूरी है।
बैठक में एटक के अशोक शर्मा समर भंडारी सीटू के एमपी ज़ख्मोला लेखराज एक्टू के बोरा इंटक से एपी अमोली वीरेंद्र नेगी अशोक चौधरी रवि नंदन देव सिंह पवार गिरीश उपरेती टीएन तिवारी, जितेंद्र कुमार जी, नीरज भंडारी , सुधीर पवार जी आशीष पुरोहित सुमित रावत गगन कक्कड़ ,अनिल कुमार, संतोष सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने 26 नवंबर की हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया