26.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

देहरादून में जमीनों के फर्जीवाड़े में रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों बाद एक और फरार आरोपी दबोचा

देहरादून 27 अगस्त,  बीती 15 जुलाई 23 को शिकायतकर्ता संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून व डीएम द्वारा। 103 गठित समिति की जांच रिपोर्ट बाबत अज्ञात अभियुक्तों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के क्रमश: (विलेख संख्या 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख संख्या 3193, विलेख सं0 3192, विलेख संख्या 545 वर्ष 1969 विलेख संख्या 10802/10803 ) के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या  281/2023 धारा 420/120बी/467/468/47 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया। गया। डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्कालीन एसपी क्राईम सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया टीम द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी करते हुए रिंग रोड से सम्बन्धित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रॉपर्टी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में उक्त फर्जीवाड़े में कई लोगों के नाम प्रकाश में आये गठित टीम द्वारा कई संदिग्धों के विभिन्न बैंक अकाउण्ट का भी अवलोकन किया गया जिसमें करोड़ो रुपयों का लेन-देन होना पाया गया। इन लोगो द्वारा बनाये गये दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाड़े का होना भी पाया गया।

इस मुकदमें में पहले ही अभियुक्तों मक्खन सिंह, सन्तोष अग्रवाल, दीप चन्द अग्रवाल व रजिस्ट्रार कार्यालय – में नियुक्त डालचन्द, अधिवक्ता इमरान अहमद, रोहताश सिंह, राजस्व अभिलेखागार में नियुक्त विकास पाण्डे, रिकॉर्ड रूम में नियुक्त अजय सिंह क्षेत्री को गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरूद्ध है। इन लोगों से विस्तृत पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये थे जिनकी जिनकी तलाश में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुराग जुटाने के साथ ही दबिशें दे रही है।

पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तगणों के सम्भावित ठिकानों पर गठित टीम द्वारा बराबर दबिशे दी जा रही है एसआईटी टीम द्वारा रात दिन कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से मुखबिरों की सहायता से कल 26 अगस्त को देर रात्रि क्रॉस रोड मॉल के बाहर से वांछित अभियुक्त कमल बिरमानी पुत्र स्व. हरीश चन्द्र बिरमानी निवासी 43ए ईदगाह देहरादून को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी कि अभियुक्त सहारनपुर निवासी कंवर पाल सिंह( केपी) को काफी सालों से जानता था केपी इनके पास डालनवाला की एक प्रॉपर्टी का केस लेकर आया था जिसमें अभियुक्त ने केपी की काफी मदद की थी उसके पश्चात केपी ने इनको सहारनपुर में कुछ जमीनो के पुरानी रजिस्ट्री बनवाकर अपने व अपने जानने वालों के नाम चढ़ाकर करोड़ो रूपये कमाने की बाते बतायी थी तथा केपी द्वारा देहरादून में भी पुरानी व विवादित जमीनो पर इसी तरह काम करने के लिए इनसे सलाह मांगी गयी थी रूपयों के लालच में आकर अभियुक्त ने केपी को क्लेमनटाउन, पटेलनगर, रायपुर, नवादा, रैनापुर से सम्बन्धित जमींनो के बारे में बताया था तथा उन जमीनो की रजिस्ट्री का मैटर (ड्राफ्टिंग) भी बनाकर दिया था और अपने मुंशी रोहताश तथा वकील इमरान को केपी से मिलवाकर रजिस्ट्रार और तहसील में इनकी मदद करने के लिए बताया था। पुराने स्टाम्प पेपर और मुहरों की व्यवस्था केपी करता था तथा उसमें जो मैटर (ड्राफ्टिंग) लिखा जाता था वह अभियुक्त बिरमानी इनको बनाकर देता था इसके बाद वकील इमरान और मुंशी रोहताश द्वारा रजिस्ट्रार और राजस्व रिकॉर्ड रूम में अजय क्षेत्री, डालचन्द, विकास पाण्डे की सहायता से उन कागजो को रिकॉर्ड रूम में रख दिये जाते थे इसके बाद अभियुक्त कमल बिरमानी द्वारा उनसे सम्बन्धित केसो की पैरवी अपने स्तर से करवाकर राजस्व रिकॉर्ड रूम में नाम दर्ज करा दिया जाता था। अभियुक्त की पूछताछ में कई अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है जिनके सम्बन्ध में एसआईटी टीम द्वारा गहन जाँच एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।
गठित एसआईटी टीम द्वारा अब तक इस रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कुल 9 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन एवं बराबर दबिशें दी जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- कमल बिरमानी पुत्र स्व. हरीश चन्द्र बिरमानी निवासी 43ए ईदगाह देहरादून

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- राकेश कुमार गुसांई इंचार्ज इंस्पेक्टर नगर कोतवाली, एसएसआई प्रदीप सिंह रावत, एसआई नवीन चन्द्र जुयाल, एसआई मनमोहन सिंह नेगी एसआई पुलिस कार्यालय, कॉन्स्टेबल लोकेन्द्र उनियाल।
एसओजी टीम :- इंचार्ज एसओजी नन्द किशोर भट्ट, एसआई  हर्ष अरोडा, हेड कॉन्स्टेबल किरन कुमार, कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा, कॉन्स्टेबल ललित कुमार, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल विपिन एसओजी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!