15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

पूर्व कांग्रेसी विधायक राजकुमार ने दून में डेंगू के संक्रमण को लेकर सौंपा सीएमओ को ज्ञापन

देहरादून 17 अगस्त, शहर देहरादून में डेंगू का संक्रमण गहराता जा रहा है जिसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने सरकार को डेंगू के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम ना करने पर घेरा है। पूर्व विधायक लंबे समय से शहर की साफ सफाई के लिए आवाज उठाते रहे एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही का पर्दाफाश करते रहे। देहरादून में डेंगू संक्रमण की स्थिति भयावह रूप ले रही है इसी परिपेक्ष में पूर्व विधायक ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर चरमराती हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु एवं डेंगू बुखार के मरीजों के इलाज के लिए मांग उठाई और ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि देहरादून शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एकदम चरमरा गई है जिस कारण आए दिन जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, जिनकी शिकायतें निरंतरता उसको रही हैं साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य जनहित कार्य में भी ढिलाई बरती जा रही है। जिसके खामियाजा स्वरुप अब कई प्रकार के संक्रमण एवं बीमारियां आम जनता के बीच फैलने लगी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। डेंगू संक्रमण का फैलना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है डेंगू के मरीजों को तमाम तरह के की परेशानियां उन्हें उठानी पढ़ रही है। डेंगू की चपेट में ज्यादातर युवा और बुजुर्ग आ रहे हैं। कोरोना के पश्चात अब अन्य बीमारियों को हलके में ना लिया जाए क्योंकि डेंगू से ग्रसित मामले सामने आ सकते हैं जो कि एक गंभीर मसला है। डेंगू के मरीजों को उपचार हेतु बेड नही मिल पा रहे हैं इसलिए बेड की संख्या बढ़ाई जाए। पिछले कई वर्षों में डेंगू के संक्रमण फैलने की संख्या बहुत ही ज्यादा है इसलिए इसके लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि अधिक लोग इसकी चपेट में ना आ सके। जिला देहरादून में प्रत्येक वार्डो एवं ग्राम सभाओं में हेल्थपोस्ट खोला जाए जिससे समस्त स्टाफ घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों को कोरोना एवं डेंगू जैसी बीमारियों की जानकारी दे तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाईयां दे। प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे बड़े चिकित्सकों की ओपीडी सुनिश्चित करवाई जाए जिनसे लोग कम दरों पर अपना कोरोना / डेंगू टेस्ट व इलाज करा सके।

पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि चिकित्सालय में डॉक्टरों, वार्ड बाय, नर्सिग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों कि कमी की पूर्ति की जाए। ताकि मरीजों की ठीक प्रकार से देख भाल हो सके। समस्त चिकित्सालय में सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगह जगह गंदगी है आस पास एवं शौचालय में छिडकाव और सफाई करवाई जाए। इस मौके पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, पार्षद रमेश कुमार, राहुल शर्मा, अनूप कपूर, सोम प्रकाश वाल्मीकि, सुरेश चंद, विवेक चौहान, पुनीत, सुभाष धस्माना एवं समस्त कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!