- काफी समय से फरार चल रही वारंटी अभियुक्ता को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
देहरादून 16 अगस्त, डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटो, समन आदि की सत प्रतिशत तामील हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय नगर देहरादून के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकार महोदय प्रेम नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा वारंटो की तामील हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज एक महिला वारंटी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वारंटो की तमिल हेतु देहरादून पुलिस लगातार अभियान जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता :- ज्योति आहूजा पत्नी धीरज अहूजा निवासी बिग नंबर 6, 5/8 निकट टेलीफोन एक्सचेंज प्रेम नगर देहरादून।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ पीडी भट्ट थाना प्रेमनगर, महिला एसआई मालिनी और महिला कांस्टेबल शकुंतला।