15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

दिमागी रूप से कमजोर नाबालिग से कुकर्म, एक गिरफ्तार और एक फरार

  • थाना कनखल पुलिस की तेजतर्रार कार्यशैली से पकड़ा गया कुकर्म का आरोपी
  • दिमागी रूप से कमजोर को दोनों आरोपियों ने बनाया था खेत में अपना शिकार
  • संवेदनशील घटना को कनखल पुलिस द्वारा सूझबूझ से किया गया हल

हरिद्वार/कनखल 15 अगस्त, बीती 13 अगस्त को शिकायतकर्ता बबीता निवासी कनखल द्वारा कनखल पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पुत्र के साथ 1-सुरेश उर्फ निक्कू व 2-मामचन्द निवासीगण नूरपुर पंजनहेडी, कनखल ने मेरे नाबालिक बेटे, जो मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है के साथ गांव से बाहर खेत में कुकर्म किया व घटना के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए, मेरा बेटा बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल में तत्काल गंभीर धाराओं 377 IPC, 5(K),(G)/6 Pocso एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।

प्रकरण नाबालिक से जुड़ा हुआ एवं घटना बेहद संवेदनशील होने के कारण घटना के अनावरण हेतु कनखल पुलिस द्वारा बेहद सावधानीपूर्वक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी बेहद शातिर थे और घटना के बाद से ही लगातार अपने घर से फरार थे व बार-बार अपने छुपने की जगह बदल रहे थे। इस कारण उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

इस पर कनखल पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ मैन्युअली एवं इलेक्ट्रॉनिकली जांच पड़ताल आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश करी जिस पर मुखबिर की सूचना पर आज 15 अगस्त को जियापोता से आगे प्रतीक अस्पताल से लगातार पुलिस से बच रहे अभियुक्त सुरेश को दबोचा व दूसरे फरार अभियुक्त मामचंद की गिरफ्तारी के सरगर्मी से प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर, न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सुरेश उर्फ निक्कू पुत्र रमेश निवासी नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।

फरार अभियुक्त :- मामचंद

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई सोनल रावत, कॉन्स्टेबल जसवीर सिह और कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!