- प्रेमचंद जयंती तथा पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह
- केवि बीरपुर में प्रेमचंद जयंती तथा पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
- समारोह के पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में तनिष्का थापा ने प्रथम, प्रदीप ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
देहरादून 31 जुलाई, आज सोमवार को प्रेमचंद जयंती मनाई गई। प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में आज केवि बीरपुर में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवम रिबन काटकर किया गया। तत्पश्चात छात्र- छात्राओं द्वारा कहानी कथन किया गया जिसमें वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने कहानी का वाचन किया। सभी छात्रों ने हाव-भाव के साथ कहानी सुनाई। निकिता थापा द्वारा मंच का सञ्चालन किया गया। छात्रा आर्य त्रिपाठी द्वारा प्रेमचंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में तनिष्का थापा ने प्रथम, प्रदीप ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ कनिष्ठ वर्ग में सोनम ने प्रथम, समीक्षा और प्रियांशु ने द्वितीय एवं सुभांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्राचार्या ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को साहित्य के साथ जुड़ने के लिए पुस्तकों एवं ई-सामग्री के द्वारा जुड़ने के लिए आह्वाहन किया और ज्यादा से ज्यादा पुस्तक पढने का आग्रह किया। इस अवसर पर आरती उनियाल, गुंजन, सीमा, मीना, उर्मिला, लीना, अनुज आदि शिक्षक मौजूद रहे।