15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य चोरी की थार के साथ गिरफ्तार, दरोगा की गोली से हुआ थार का टायर पंचर  

  • हरिद्वार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, अंतरराज्यीय गिरोह को “चोरी की थार” के साथ किया गिरफ्तार 
  • चौपहिया वाहन चुराने के एक्सपर्ट हैं अभियुक्त, भारत के कई राज्यों की पुलिस के हैं वांछित
  • पूरा लाँक सिस्टम ही कर देते थे चेंज, नया लॉक और नई चाबी से होता था चोरी का नया खेल
  • एसआई अशोक सिरसवाल की चलाई गोली से थार का टायर हुआ पंचर, अभियुक्त हुआ लाचार 
  • पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ राजस्थान में चोरी सहित विभिन्न मामलों में दर्ज हैं 51 मुकदमें
  • पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची थी पुलिस टीम, कब्जे से वाहन चोरी में मददगार उपकरण आदि भी बरामद
  • अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, ढूंढ – ढूंढ कर सभी को जेल भेजेंगे, हाईटेक चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए हमें भी हाईटेक होना पड़ेगा – एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार/ बहादराबाद 30 जुलाई, चुराई गई थार गाड़ी का पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम ने दिनांक 28.07.23 को अत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष कुमार के घर के बाहर से चुराई गई महिन्द्रा थार को 48 घंटे के भीतर बरामद करने के साथ-साथ मुख्य अभियुक्त को दबोचते हुए वाहन चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट व लॉक बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शिकायतकर्ता की तहरीर पर बीती 28 जुलाई को थाना बहादराबाद पर मुकदमा 304/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। एसएसपी अजय सिंह द्वारा वारदात पर सख्त रुख अपनाते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर गैर प्रान्त रवाना किया गया था और अधीनस्थों के माध्यम से पल-पल की जानकारी ले रहे थे।

इस सनसनीखेज घटना के बाद विभिन्न CCTV फुटेज के आधार पर अभियुक्तों का पीछा कर रही टीम ने मुख्य अभियुक्त रतन सिंह मीना को ग्राम जैदापुर, परवल हरियाणा से स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई थार सहित चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण, कई सारी फर्जी आरसी/आईडी इत्यादि बरामद की। मौके का फायदा उठाकर भागे अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

अभियुक्त पलवल से करमन टोल प्लाजा की ओर जाते हुए शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने जब तस्दीक किया कि आगे चल रही काले रंग की थार उसी की है। पुलिस टीम ने सही स्थान की तलाश के लिए अपना निजी वाहन थार गाड़ी के ठीक सामने लगा दिया। थार रोकने के इस प्रयास पर अभियुक्त ने तेजी के साथ वाहन (थार) को बैक लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण अन्य कोई रास्ता न होने के चलते अभियुक्त बहुत तेजी से थार को लेकर भागने लगे।

जिसपर अंतिम विकल्प पर एसआई अशोक सिरसवाल ने कुछ राउंड फायर कर थार के टायर को पंचर कर दिया और अपनी टीम के साथ अभियुक्त को वाहन सहित घेर लिया एवं कुछ दूरी पर पकड़ लिया।

पड़ताल करने पर अभ्युक्त के अपराध करने के तरीके की जानकारी मिली कि अभियुक्त रतन अपनी टीम के साथ मिलकर वाहनों के पूरे लाँक सिस्टम को ही बदलकर नया लाँक सैट कर नई चाबी की मदद से गाडी चोरी कर लेता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारत के अन्य राज्यों में बेच देता था।

अभियुक्तगण इतने शातिर थे कि नये सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके, उसकी नई चाबी बनाकर साफ्टवेयर हैक कर चोरी कर लेते यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ती आदि स्थानों पर कटवा देते थे।

अभियुक्त रतन वर्ष 2017 में जेल में रहने के दौरान फरार अभियुक्त के सम्पर्क में आया और इसी महीने जमानत पर छूटने एवं भारत के कई राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चो से आर्थिक तंगी व अन्य कोई काम न जानने के कारण हरिद्वार आया व अपने साथी के साथ मिलकर बहादराबाद क्षेत्र से 28 जुलाई को थार चोरी को अंजाम दिया जिसे वो मेवात में बेचने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 420/467/468/471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- रतन सिंह पुत्र बत्तू सिंह R/O H.N.79 शिवनगर कालोनी जिला जयपुर राजस्थान

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदा माल :–
1-थार वाहन सं0 UK08BC 0049
2-04 नम्बर प्लेट हाई सिक्योरिटी – 02 नम्बर प्लेट RJ05UE 0001
तथा 02 नम्बर प्लेट RJ234C 1321
3- 01 अदद AUTO Diagnostic tools व कनेक्टिंग वायर
4- 02 स्पार्क मिंडा लॉक
5- 02 MARUTI SUZUKI लॉक
6- 69 विभिन्न वाहनों की चाबियां
7- 02 ग्राइंडर प्लेट
8- 03 कपलर
9-01 X Tools
10-02 Programers
11- 02 सुआ
12-Key tools max pro मय कनैक्टिंग वायर
13-01 KEY DIY
14-02 कन्डक्टर मय 02 लीड
15-01 Tools scero nut bolt
16-03 छोटे लाँक
17- 01 चाकू /रेती
18-01 मोहर
19-01 IDENTY CARD – सं0 2/पप/19/320 DOI -18-12-2020 EMP ID –RJA1201201012530 सूर्यकान्त शर्मा पुत्र रमाकान्त शर्मा, Designation- Tesildar & Executive Magistrate
20- विभिन्न गाडियों की आरसी –(1)-RJ22UA4854 चेसिस नम0 –NBJGB8EM7020144140117 इंजन न0 2GDA063358 (2)-RJ23UC1321 चेसिस न0 MA1TA2WR2K2K31732 इंजन न0 WRK4K14738 (3)RJ45CL2509 चेसिस न0 –MBHCZC63SLG601421 इंजन न0 K12MP1225437 (4)RJ23GB8700 चेसिस न0 –MA1RU2TBKJ3C94121 इंजन न0 TBJ4C57854 (5)MP09WG0995 चेसिस न0 –MALPB813LLM085819 इंजन न0 D4FALM106939 (6) RJ05UA2375 चेसिस न0 –MAT403725ANE04979 इंजन न0 22LDICOR09EZYJ08466 , 1 अदद चेसिस नम्बर प्लेट सं0 MAT403725ANE04979 टाटा सफारी

अभियुक्त रतन सिंह पुत्र बत्तू सिंह का बड़ा आपराधिक इतिहास :- अभियुक्त रतन सिंह पर वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट आदि जुर्मो में मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह, एसआई अशोक सिरसवाल, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई जगमोहन सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल देव, कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह और कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!