- मुख्यमंत्री धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि तुरंत देने के दिए निर्देश
- गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री से चमोली घटना के संबंध में ली जानकारी, प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी
- दुर्घटना में झुलसे घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया
देहरादून 18 जुलाई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।
चमोली में करंट लगने से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया।
चमोली से गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश हेलीपैड पहुँचाया गया, जहाँ से एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को एम्बुलेंस द्वारा एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुँचाया जा रहा है।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "The deaths of people in Chamoli are very sad. I have spoken with CM Pushkar Singh Dhami to gather information on the incident. The administration is providing medical aid to the injured. I express my sympathies to the bereaved families and… pic.twitter.com/t8XCjl78y0
— ANI (@ANI) July 19, 2023