15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

दून में 12 लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण के साथ सपेरों के गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

  • दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसा सपेरों का अन्तर्राज्जीय चिमटी गैंग
  • चोरी की बडी वारदात को अंजाम देने आये गैंग के 3 सदस्यों को रायपुर पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार
  • जनपद हरिद्वार सहित 4 बडी चोरियों का किया खुलासा, अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये 12 लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण हुये बरामद
  • घटना में प्रयुक्त 2 मोटार साईकिलों को किया सीज , गैंग के सदस्यों पर 12 चोरियों के मुकदमे है दर्ज।

देहादून 10 जुलाई,

चोरी की घटनायें 
01-दिनांक 15.05.2023 को श्री विजय कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सोड़ा सरोली थाना रायपुर देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि शिकायतकर्ता दिनांक 13.05.2023 को अपने परिवार सहित अपने ससुराल रानीपोखरी गया था व दिनांक 14.05.2023 को वापस आने पर देखा कि किसी अज्ञात चोरों द्वारा शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोडकर आलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मुकदमा दर्ज कर जाँच उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द की गयी।

2- 22. जून को श्रीमती देवकी देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी माउन्ट ब्यू कालोनी नत्थुवाला ढांग देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मैं 20 जून को अपनी बेटी के घर मियांवाला गयी थी व 21 जून को अपने घर वापस आयी तो देखा कि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे घर से नगद धनराशि व सोने के आभूषण चोरी कर ली है । वादिनी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी बालावाला के सुपुर्द की गयी।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोगों के अनावरण हेतु निर्देश जारी किये गये, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी रायपुर देहरादून के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।

गठित टीमो में से प्रथम टीम द्वारा चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी । द्धितीय टीम द्वारा जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में मा0 न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी । तृतीय टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज अवलोकन व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। चौथी टीम द्वारा एसओजी की टीम के साथ मिलकर अभियुक्त गणों के सम्बन्ध में सर्विलासं के माध्यम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के आस-पास कुल 95 सीसीटीवी फुटैज लगभग 5 किलो मीटर के रेडियस में चैक किये गये, घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में 04 व्यक्तियों के घर के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज मिले। इसके अतिरिक्त 2 पुलिस टीम में से एक टीम हरिद्वार व एक टीम सहारनपुर रवाना की गयी । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो से पुलिस टीम को अहम जानकारी प्राप्त हुयी कि पांच माह पूर्व एक सपेरा गैंग सुद्धोवाला जेल से जमानत पर रिहा हुआ है । जिनके द्वारा पूर्व में बन्द घरों में इसी प्रकार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। उक्त गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर उनका घटनाओ के समय देहरादून में होना ज्ञात हुआ जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली कार्य करते हुए उक्त गैंग के सभी सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारिया एकत्रित की गयी तो पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गैंग जल्दी ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर गैंग को गिरफ्तार करने हेतु रायपुर थाना क्षेत्र में रात्रि में लगातार तीन पुलिस टीमें रायपुर में प्रवेश करने वाले बार्डर बालावाला, थानो व महाराणा प्रताप चौक पर टीमें नियुक्त कर सतर्क दृष्टि रखी गयी व एक टीम गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु हरिद्वार में नियुक्त की गयी । दिनांक 09.07.2023 को रात्रि को उक्त गैंग द्वारा घटना को पुन: अंजाम देने हेतु पथरी हरिद्वार से चलकर भानियावाला जौलीग्रान्ट से होते हुए थानो के रास्ते जैसे ही सौडा सरोली रायपुर पहुंचे पूर्व में ही गठित पुलिस टीम द्वारा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,

जिससे पूछताछ करने पर उनके द्वारा 13 मई को सौडा सरोली व 21 जून को बालावाला में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिनके निशानदेही पर सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी हरिद्वार से 12 लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण, घटना करने हेतु प्रयुक्त पेचकस, सरिया व टार्च बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिल को सीज किया गया । अभियुक्तो को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त फौजी, विक्की व कान्ता ने पूछताछ मैं बताया कि हम लोग घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार स्थित सपेरा बस्ती के निवासी है। लोगों को दिखाने के लिए नीबू मिर्ची बेचने एंव शनिदान माँगने के लिये उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एंव उत्तर प्रदेश,दिल्ली, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यो के विभिन्न स्थानों में जाकर गली मौहल्ले में घूमा करते है इसी की आड में घूम-घूमकर बंद घरो की रेकी करते है। हमने अपने गैगं का नाम चिमटी गैंग रखा है। रैकी करने के बाद हम अपने गैंग के साथ उक्त जानकारी साझा कर एक निश्चित प्लान के तहत रात्री में चिन्हित स्थानों/घरो का ताला तोड़कर ज्वैलरी एंव नकदी चोरी कर लेते है। हमने मिलकर कई राज्यों में चोरी कर रखी है जिसमें हम कई बार जेल जा चुके है । हमने मिलकर लगभग 2 माह पूर्व सौडा सरौली एक बन्द घर में ताला तोडकर ज्वैलरी व नगदी चोरी की थी तथा करीब 15-20 दिन पूर्व रात्री में सोड़ा सरोली नदी के पार बालावाला क्षेत्र में एक बंद घर का ताला तोलकर काफी मात्रा में सोने की ज्वैलरी एंव करीब 1500 रुपये चोरी किये थे। चोरी की घटना के लिये हम लोग अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK 08AZ 6742 स्पेन्डर प्लस एंव दूसरी मोटरसाइकिल संख्या UK08AR 5448 बजाज प्लेटिना का प्रयोग करते है। घटना करने के दौरान हम मोबाइल फोन का प्रयोग नही करते है। साथ ही जिन मोबाइलो को हम इस्तेमाल करते है उसमें ज्यादा दिनो तक किसी एक नम्बर को नही रखते है। हमने लगभग 25 दिन पहले बालावाला स्थित गांव में चोरी करने के लिए रैकी की थी रैकी के दौरान हम सुनसान स्थानो या जंगल, नालो, नदियों से लगे मकानो को अपना टारगेट बनाते है। घटना के दौरान हम अपनी मोटर साईकिल घटना करने वाली जगह से काफी दूर खडी कर देते है जिससे हमारे आने जाने का पता किसी को न लग सके तथा घटना को अजाम देने के लिए हम मुख्य मार्गो का इस्तेमाल ना करते हुये जंगल तथा नदी नालो के रास्तो का इस्तेमाल करते है । चोरी की घटना को अजाम देने के दौरान हममें से दो लोग घर के अन्दर घुसते है तथा बाकी लोग घर के बाहर आने- जाने वाले लोगो की निगरानी करते है। बालावाला तथा सौडा सरौली में भी हमारे द्वारा घटना को अजाम देने के लिए जंगल के रास्ते का इस्तेमाल किया गया था। उक्त दोनो घटनाओ को अजाम देने के बाद हम सामान लेकर अपने घर घोसीपुर चले गये थे तथा चोरी के सामान को बेचने के लिये सही समय का इन्तजार कर रहे थे । 9 जुलाई को हमारी रायपुर स्टेडियम के आस-पास नदी से लगते हुए बन्द घरों में चोरी करने की योजना थी पर उससे पूर्व ही पुलिस ने हमें पकड लिया।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- फौजी नाथ उर्फ चिमटी नाथ पुत्र कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र-28 वर्ष
2- विक्की पुत्र  अमरनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 35 वर्ष
3- कान्ता पुत्र मौसमनाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्धार उम्र- 20 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :-
1- एक गुलबन्द पीली धातु
2- एक जोडी पोंछी पीली धातु
3- दो नथ पीली धातु
4- एक जोडी कान के झूमके पीली धातु
5- दो अंगुठी पीली धातु
6- एक मांग टीका पीली धातु
7- एक गले का हार पीली धातु
8- दो चैन पीली धातु
9- दो मंगलसूत्र पीली धातु
10- एक जोडी कान के टाप्स पीली धातु
11- एक लैदर का बैग
12- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK08AZ-6742
13- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK06AR-5448
14- चोरी हेतु प्रयोग किये गये पेचकस, सरिया व टार्च।

अभियुक्त फौजी नाथ का बड़ा आपराधिक इतिहास :- अभियुक्त के ऊपर दर्जन भर मुक़दमे कोटद्वार, हरिद्वार और देहरादून में दर्ज हैं, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- टीम इंचार्ज कुन्दन राम एसएचओ थाना रायपुर देहरादून, नवीन जोशी एसएसआई,  एसआई राकेश पुण्डीर चौकी इंचार्ज बालावाला थाना रायपुर देहरादून,  एसआई राजीव धारीवाल चौकी इंचार्ज मालदेवता, एसआई राजेश असवाल चौकी इंचार्ज मयूर विहार, एसआई रमन बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल सन्तोष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह, कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया, कॉन्स्टेबल किशनपाल, कॉन्स्टेबल पंकज, कॉन्स्टेबल अरविन्द और महिला कॉन्स्टेबल शोभा सेमवाल।
एसओजी टीम :- इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी, ललित, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल किरन, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र और कॉन्स्टेबल आशिष।

पुलिस द्वारा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-                मुकदमा अपराध संख्या

एसपी क्राईम एसपी सिटी एसएसपी    सीओ सिटी  एसएचओ  इंचार्ज इंस्पेक्टर

शिकायतकर्ता डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!