13.2 C
Dehradun
Tuesday, January 14, 2025

देहरादून में एमटीएस के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

  • एसएससी एमटीएस की परीक्षा देने आया थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पकडा गया एक मुन्ना भाई

देहरादून/प्रेमनगर 17 जून, तुलाज इन्स्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर देहरादून के सेन्टर इन्चार्ज कुमार यशपाल सिन्हा द्वारा बीती 16 जून को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी कि उनके उक्त परीक्षा केन्द्र पर एसएससी द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी।जिसमें उनके स्टाफ को परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान एक व्यक्ति को पकडा,जो कि परीक्षा देने आया था और संदिग्ध लग रहा है तथा अपने बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। जिस पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुलाज इन्स्टीट्यूट में जाकर उक्त पकडे व्यक्ति से पूछताछ की व तलाशी ली तो उसके पास मौजूद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड मे लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी,जिससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडा गया व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने उक्त केन्द्र पर आया था।इस पर उक्त व्यक्ति को थाने पर लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम जतिन कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मारकपुर पोस्टऑफिस बिजनौर थाना कोतवाली बिजनौर बताया तथा बताया कि मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार निवासी ग्राम सराय कजियान पोस्टऑफिस नेहटोर जिला बिजनौर उप्र से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर उक्त केन्द्र पर परीक्षा देने आया था।जिसकी जामा तलाशी में मूल अभ्यर्थी के नाम से पहचान पत्र तथा परीक्षा हेतु मूल अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र बरामद हुआ।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे जनपद के उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर प्रकरण के आधार पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त व्यक्ति को उक्त मुकदमें में गिरफ्तार कर कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा जिस मूल अभ्यर्थी का प्रतिरुपण कर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने हेतु आया गया था,उस मूल अभ्यर्थी को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित कर डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- जतिन कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मारकपुर पोस्टऑफिस बिजनौर थाना कोतवाली बिजनौर।

फरार अभियुक्त :- अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार निवासी ग्राम सराय कजियान पोस्टऑफिस नेहटोर जिला बिजनौर उप्र।

अभियुक्त से बरामद :- एक अदद आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक  ड्राईविंग लाईसेन्स।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!