देहरादून 16 जून, शिकायतकर्ता मोहम्मद जावेद पुत्र या सीन निवासी लक्खी बाग देहरादून तथा शिकायतकर्ता रविंदर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी 14 क्रॉस रोड फालतू लाइन देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर देहरादून में बीती 13 जून को आकर तहरीर दी कि उनकी स्कूटी संख्या क्रमशः UK07BD2256 , UK07BV 3079 दून अस्पताल इमरजेंसी के बाहर सड़क किनारे व फालतू लाइन से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैl
उक्त सूचना पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 230/2023 , 232/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात थाना कोतवाली नगर, दर्ज किए गए । अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर चोरी के अनावरण हेतु उच्च अधिकारियों से प्राप्त आदेशों निर्देशों से टीम को अवगत कर क्षेत्र एवं संभावित स्थानों पर रवाना किया गया।
टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा डोभालवाला को जाने वाला रास्ता दून बाईबल कॉलेज से आगे कच्चे रास्ते पर खाली प्लॉट से 15 जून को समय करीब 22.30 बजे युवक आशुतोष चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी घमंडपुर वार्ड नंबर 29 पोस्ट निंबूचौड थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष और गोलू पुत्र बलबीर सिंह निवासी जोधपुर थाना फरीदपुर जिला फर्रुखाबाद बिहार हाल निवासी किराएदार संजय कबाड़ी मच्छी बाजार देहरादून उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी एक्टिवा UK07 BD 2256 , UK07 BV 3079 बरामद की गई।
अभियुक्तों से बरामद स्कूटी- एक्टिवा वाहन संख्या UK07BD 2256 रंग सफेद और एक्टिवा वाहन संख्या UK07BV 3079 महरुन रंग।
पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम दोनो दोस्त है, दोनो ही नशा करते है और चोरी भी हम दोनो ने साथ मिलकर की थी , नशे करने के कारण हमे पैसो की कमी रहती है, जिस कारण हम चोरी करते है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :– आशुतोष चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी घमंडपुर वार्ड नंबर 29 पोस्ट निंबूचौड थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष और गोलू पुत्र बलबीर सिंह निवासी जोधपुर थाना फरीदपुर जिला फर्रुखाबाद बिहार हाल निवासी किराएदार संजय कबाड़ी मच्छी बाजार देहरादून उम्र 27 वर्ष। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेकर विद्या भूषण नेगी, एसआई आशीष रावत चौकी इंचार्ज धारा चौकी, कॉन्स्टेबल विश्वास कुमार, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र पतियाल, कॉन्स्टेबल पंकज बडोनी और जितेंद्र जोशी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- मुकदमा अपराध संख्या गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मुकदमा दर्ज
एसपी क्राईम एसपी सिटी एसएसपी सीओ सिटी एसएचओ एसएसआई हेड कॉन्स्टेबल