लखनऊ, अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजीव जीवा पर दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में गोली मारी गई औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज़ सुन लोगों में दहशत फ़ैल गई। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में इस गोलीकांड में एक बच्ची को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारे वकील के भेष में आए थे। मारा गया गैंगस्टर जीवा मुन्ना बजरंगी गैंग से ताल्लुक रखता था और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। भाजपा विधायक कृष्णा नंद राय हत्याकांड में भी आरोपी था। जीवा मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी माना जाता था।
बताया जा रहा है कि गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा हुई थी। संजीव जीवा विधायक कृष्णानंद हत्याकांड और बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्या मामले में भी आरोपी था। यूपी-उत्तराखंड में करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल शामली में भी इसके ऊपर केस दर्ज हुए थे। जीवा की पत्नी 2017 में मुजफ्फरनगर से रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है।
जीवा की हत्या के बाद एक बार फिर यूपी की पुलिस द्वारा दी जा रही सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में प्रयागराज हत्याकांड में गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्रकार बन कर गोली मारकर हत्या के दो महीने बाद कोर्ट परिसर में यह हत्या हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे वकीलों के भेष में थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि हत्यारों ने किस तरह इस हत्या को को अंजाम दिया है। इसको लेकर लखनऊ कोर्ट परिसर में इस हत्या को लेकर सनसनी फैल गई है।