14.5 C
Dehradun
Sunday, November 16, 2025
spot_img

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 नशा तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख का माल बरामद

  • देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस को लगातार मिल रही सफलता
  • हरिद्वार पुलिस के बुने जाल में फंसते जा रहे नशा तस्कर, एसएसपी की तकनीक कर रही काम
  • नशा तस्करों पर किया कड़ा प्रहार, अलग अलग थाना क्षेत्रों से 5 गिरफ्तार
  • 118 ग्राम चरस व 55.31 ग्राम स्मैक बरामद, बरामद माल की कीमत करीब 6 लाख
  • धर्मनगरी में जहर घोलने वालों की पुलिस को दें सूचना, होगी कड़ी कार्यवाही, गुप्त रखे जाएंगे नाम:: एसएसपी

हरिद्वार 15 मई, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से 06 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

▶️ थाना कनखल पुलिस द्वारा जिया पोता पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त रजत पुत्र राकेश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार को 118 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

▶️ कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा डबल पुल सुमन नगर से अभियुक्त शिवा पुत्र महेंद्र शर्मा को 27.28 ग्राम स्मैक व मदन शर्मा पुत्र सुखबीर को 23.54 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। दोनो अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक हसन निवासी बरेली से खरीदना बताया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

▶️ कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा डोसनी पुल के पास से अभियुक्त तस्लीम पुत्र मुनसब माजिद पुत्र इस्लाम को 4.38 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

पुलिद द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त और उनसे बरामद नशे का सामान

1. रजत पुत्र राकेश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी हरिद्वार (118 ग्राम चरस बरामद)

2. शिवा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी बैरागी कैंप कनखल (27.08 ग्राम स्मैक बरामद)

3. मदन शर्मा पुत्र सुखबीर निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून (23.28 ग्राम स्मैक)

4. तस्लीम पुत्र मुनसब निवासी ग्राम लादपुर लक्सर (4.38 ग्राम स्मैक)

5. माजिद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम जैनपुर लक्सर

नोट-नशा बेचने वालों की सूचना इस नंबर 8864882100 पर दे सकते हैं । आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!