- SSP के आदेश पर लक्सर पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान
- अभियान के दौरान 23 मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
- बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 23 मकान मालिकों के काटे 2लाख 30 हजार रुपये के चालान
- 125 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही किया सत्यापन, सत्यापन की कार्यवाई आगे भी रहेगी जारी
- किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन कराना सभी की जिम्मेदारी, बेहतर समाज के निर्माण हेतु आम जनता का सहयोग जरूरी :: एसएसपी
हरिद्वार 12 मई, एसएसपी हरिद्वार द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 12.05.23 को लक्सर पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए कई टीमें बनाकर कस्बा लक्सर में केशवनगर, सोसाइटी रोड में किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 23 मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दस हजार के कुल 02 लाख 30 हजार के चालान कर रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है।
अभियान के दौरान 125 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।