- पुलिस मुठभेड व लूट के आरोपियों का पुलिस ने लिया कस्टडी रिमांड
- हरिद्वार पुलिस के डर से तुड़वाई थी जमानत, मुजफ्फरनगर जेल में है बंद
- अभियुक्तों की निशांदेही पर लूट का माल व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद
हरिद्वार/खानपुर 20 अप्रैल, लूट एवं पुलिस मुठभेड से सम्बन्धित प्रकरण में थाना खानपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर जेल में बंद अभियुक्त तालिब व मोहित का कस्टडी रिमांड हासिल कर दोनो अभियुक्तों की निशांदेही पर सम्बन्धित माल, घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस जिला मुजफ्फरनगर उप्र स्थित मोरना के पास बगीचे से बरामद करने में सफलता हासिल की।
हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार दबिशों को देख खौफ में आए दोनो अभियुक्त पुराने मुकदमें में जमानत तुड़वाकर मुजफ्फरनगर कारागार में हाजिर हो गये थे। माल बरामदगी के बाद दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा वापस मुजफ्फर नगर जेल में दाखिल किया गया।
पीसीआर में लिए गए अभियुक्त:- तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उप्र और मोहित पुत्र राजेश निवासी महाराजनगर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उप्र।
पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल:- पिस्तौल 315 बोर, एक खोका कारतूस, पीली धातू की एक कान की बाली, एक आरसी, 2 एटीएम, एक पर्स और एक आधार कार्ड।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- एसओ खानपुर रविन्द्र कुमार, एसआई नवीन चौहान, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल अरविन्द और कांस्टेबल अजीत तोमर।