21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की हत्या में चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आराध्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में हुई युवक की हत्या में चार अभियुक्तों को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों ने बीती 11 अप्रैल को मृतक सिद्धार्थ के शव को सिद्धार्थ के घर के बाहर क्लेमेंट टाउन में छोड़ा गया था।

देहरादून, शिकायतकर्ता हेमंत निवासी लेन 1 क्लेमेंट टाउन द्वारा बीती 11 अप्रैल को थाना क्लेमेंट टाउन में लिखित सूचना दी गई कि मेरे भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू को लगभग 20- 25 दिन पहले आराध्य फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में भर्ती कराया गया था, जिसको नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा ,मनीष कुमार, एवं मोहन थापा द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या कर आज सुबह लगभग 7 बजे सिद्धार्थ के मृत शरीर को कपड़े में लपेटकर हमारे घर के बाहर छोड़कर भाग गए, जिसके आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर हत्या एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया एवं विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर श्री पंकज गैरोला के सुपुर्द हुई, जिनके द्वारा तत्काल विवेचना ग्रहण कर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया, जिसमें पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल एवं अजय शर्मा के द्वारा बीती 10 अप्रैल की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की गई थी, जिस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी, फिर प्रशांत के कहने पर अजय एवं मनीष कुमार एवं मोहन थापा के द्वारा प्रशांत की गाड़ी स्विफ्ट कार से मृतक सिद्धार्थ के शव को सिद्धार्थ के घर के बाहर क्लेमेंट टाउन में छोड़ा गया था।

विवेचना में आरोपों की पुष्टि होने पर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा एसपी सिटी एवं संबंधित विवेचक सीओ सदर को निर्देशित किया गया, जिस पर तत्काल सीओ सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिस पर 14 अप्रैल की रात्रि में उक्त चारों अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान दूधली चैक पोस्ट पर मय कार स्विफ्ट के गिरफ्तार किया गया तथा उक्त वाहन से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा भी बरामद किया गया तथा घटना के मुख्य अभियुक्त प्रशांत की निशानदेही पर संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त:- प्रशांत जुयाल पुत्र स्वर्गीय धीरज जुयाल निवासी शिवकुटी क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उम्र 28 वर्ष, अजय शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी डोईवाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 40 वर्ष, मनीष कुमार पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह निवासी चंदर रोड डालनवाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 47 वर्ष और मोहन थापा पुत्र स्वर्गीय रविंदर सिंह निवासी न्यू बस्ती क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उम्र 26 वर्ष।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल:- घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा, कार स्विफ्ट नंबर UK 07 DE 8962 और नशा मुक्ति केंद्र से संबंधित दस्तावेज।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- शिशुपाल राणा, एसओ क्लेमेंट टाउन, एसआई अमरीश रावत और कांस्टेबल अजय कुमार सभी थाना क्लेमेनटाउन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!