- दंपति ने वर्ष 2006 में राजपुर रोड पर खोली थी ज्वैलरी शाॅप
- वर्ष 2008 में लोगों का 60-70 लाख रुपए लेकर सूरत हो गए थे फरार
- दंपति ने बताया कि अपनी पहचान छिपाकर सूरत, मुम्बई तथा नोयडा में रहे
देहरादून, डालनवाला पुलिस ने किट्टी कमेटी का पैसा लेकर 12 वर्षों से फरार ईनामी दंपति संजीव बस्सी और नवीता बस्सी को नोयडा से गिरफ्तार किया है। दंपति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 तथा डीआईजी ने 5000 रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।
संजीव बस्सी पुत्र सुरजीत सिंह बस्ती निवासी 33 आदर्श नगर, किशननगर चैक और उनकी पत्नी नविता बस्ती ने वर्ष 2006 में राजपुर रोड पर अजंता होटल के पास ज्वैलरी की दुकान खोली थी। उन्होंने किट्टी कमेटी का काम शुरू कर करीब 600 लोगों को इससे जोड़ा। वर्ष 2008 में जब उनके पास 60-70 लाख रुपए जमा हो गए तो वह सारा पैसा लेकर बच्चों सहित सूरत, गुजरात में फरार हो गए।
वर्ष 2008 में किट्टी कमेटी की सदस्य सुधा पटवाल ने दंपति के खिलाफ थाना डालनवाला मे धोखाधड़ी का मुकदमा कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 जून 2008 को फरार दंपति पर 2500-2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने 25 जनवरी 2020 को दंपित के ईनाम की राशि 2500-2500 रुपये से बढ़ाकर 10-10 हजार रूपये की थी।
पुलिस पूछताछ में दंपति ने बताया कि अपनी पहचान छिपाकर पहले वह सूरत में रहे। उसके बाद वर्ष 2014 से मुम्बई में तथा अब करीब एक माह से गोर सिटी, नोयडा में रह रहे थे। पुलिस, दंपति की संपति की जांच कर रही है।