- रायपुर पुलिस की वाहनों में नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले चालकों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
- पुलिस द्वारा 25 वाहनों से चालान कर वसूला गया 10,000/- रूपये जुर्माना और 3 वाहन किये सीज़
देहरादून 13 मार्च, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून मे प्राइवेट /निजी वाहनो मे अनाधिकृत रूप से नाम पट्टिका व स्टिकर लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में 12 मार्च को थाना रायपुर पर 4 पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्राअंतर्गत विभिन्न स्थानों मै चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें प्राइवेट/निजी वाहनो मै अनाधिकृत रूप से *नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नाम पट्टिका धारण करने वालों व स्टिकर लगाने वाले कुल 25 वाहनों का चालान कर 10 हज़ार रूपये सँयोजन शुल्क वसूल गया व 3 वाहनो को सीज किया गया। पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
प्रथम टीम-रिग रोड
एसएसआई नवीन जोशी, एसआई रविन्द्र सिह नेगी, एसआई रमन बिष्ट, कांस्टेबल प्रेम पँवार, कांस्टेबल मुकेश चौहान, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल हेमराज।
द्वितीय टीम सहस्त्रधारा रोड
एएसआई राजकुमार बमोला, कांस्टेबल रोबिन रमोल, कांस्टेबल हिमाँशु और कांस्टेबल दिगपाल।
टीम तृतीय मालदेवता क्षेत्र
एसआई राजीव धारीवाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप और शाहिद जमाल।
चतुर्थ टीम बालावाला क्षेत्र
एसआई राकेश पण्डीर, एएसआई नरेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल किशनपाल, कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल सँकेश शुक्ला।