24.7 C
Dehradun
Monday, July 7, 2025

दर्दनाक: डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत और एक घायल

देहरादून/रानीपोखरी 10 मार्च 2023, आज शुक्रवार को थाना रानीपोखरी पर समय करीब 4 बजे 112 एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थानों चौक से पहले एक डंपर व एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने पर सड़क दुर्घटना हो गई है। इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से मय फोर्स मैं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचा तो पाया की डंपर संख्या UK07 CB 4069 तथा एक मोटरसाइकिल अवेंजर UK07 FE-3086 की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दो व्यक्ति जो बाइक पर सवार थे घायल हो गए हैं। जिनको प्रथम उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट भिजवाया गया जहां पर घायल शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 23 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित किया गया तथा घायल व्यक्ति विजेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 31 वर्ष को उपचार हेतु भर्ती किया गया घटना के संबंध में घायल तथा मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है। पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टा घटना के संबंध में आसपास पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई की दोनों व्यक्ति जौलीग्रांट की ओर से अपनी बाइक से रानीपोखरी क्षेत्र घूमने जा रहे थे जोकि काफी मोटरसाइकिल तेज गति मे होने के कारण थाना चौक से पहले डंपर उपरोक्त के पिछले टायर से टकरा गए। जिस कारण दोनों व्यक्ति घायल हो गए इस संबंध में जांच जारी है अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई कब से की जाएगी दोनों वाहनों को थाना पुलिस द्वारा कब्जे लेकर थाने पर सुरक्षित खड़ा किया गया।

दुर्घटना में मृत युवक शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला देहरादून उम्र 23 वर्ष

दुर्घटना में घायल युवक विजेंदर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!