देहरादून, देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को हाईकोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें रुद्रप्रयाग जिला जजी से अटैच कर दिया है।
हाईकोर्ट के रजिस्टार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वह बिना हाईकोर्ट की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गे।
प्रशांत जोशी पर आरोप है कि सरकारी वाहन होने के बावजूद वह मसूरी के कैंप कोर्ट करने 21 व 22 दिसंबर को देहरादून से प्राइवेट आडी कार से गए थे।
आडी कार के मालिक केवल कृष्ण सोनी पर एफआईआर संख्या 94/2020 में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।
देखिये आदेश