25.2 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

रेन्ट पर ली गयी स्कूटियों पर फर्जी नम्बर प्लेटे लगाकर बेचने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, 3 स्कूटियां बरामद

  • रेन्ट पर ली गयी स्कूटियों पर धोखाधडी के नियत से फर्जी नम्बर प्लेटे लगाकर बेचने वाले 3 शातिर अभियुक्तो को 3 स्कूटियो सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून 20 फरवरी, डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में चोरी/फ्राड/ लूट/ डकैती करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर महोदया के निर्देशवं सीओ सिटी के निक पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पर दिनाक 19 फरवरी को पंजीकृत मुकदमा वि बनाम अनिल गांधी जिसमें वाटदी द्वारा स्वंय का प्रिन्स चौक पर बाईक रेन्ट का काम होना जिसमें दिनांक 8-9 फरवरी 23 को अभियुक्त अनिल गांधी द्वारा 2 स्कूटी क्रमंशः UK07TD0587, UK07TD0199 रेन्ट पर लेकर वापस न करने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया गया । उहेतुच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत मामले की विवेचना हेतु माल मुल्जिमान तलाश/ गिरफ्तार  पुलिस टीम गठित कर व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा 19 फरवरी को उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन में ,चैकिंग कर सन्दिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अतुल गांधी को रेलवे स्टेशन बारात घर के पास से एक रेन्टल स्कूटी सं0 UK08TA7709 के साथ पकडा गया। जिससे बरामदगी स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी मेरे द्वारा हरिद्वार से रेन्ट पर ली गयी है अंतुल गांधी से प्रिन्स चौक स्थित श्याम बाईक रेन्टल से 8.9 फरवरी 2023 को रेन्ट पर ली गयी स्कूटियां 1- UK07TD0587 2-UK07TD0199 के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया यह स्कूटिया मैनें इन्नामुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान ए ए ए आटो प्वाईंट के मालिक अजीम को उसके मैकेनिक के माध्यम से बेची है। मुझे इन दोनो स्कूटी के 32 हजार रुपये नगद मिले जिसमे से कमीशन के रुप 10000/-रुपये नाजिम को दिये थे हमारी पूर्व में स्कूटिया बेचने को लेकर सहमति बन गयी थी उसके उपरान्त ही मेरे द्वारा रेन्ट पर दोनो स्कूटियां लेकर अजीम व नाजिम को बेची गयी । अनिल गांधी के बताये अनुसार ए ए ए आटो प्वाईंट इन्नामुल्ला बिल्डिंग पर स्कूटियों व अजीम तथा नाजिम की तलाश की गयी जो मौजूद नही मिले । अजीम व नाजिम तलाश पर मय स्कूटी सं0 UK07TD7487 ग्रें रंग की एक्टिवा सहित द्रोण चौक के पास पकडे गये जिनके निशान देही पर एक अन्य स्कूटी UL07TD3499 पुराने बस अड्डे के निकट बरामद की गयी जिसके डिग्गी के अन्दर से स्कूटी सं0 UK07TD0199, UK07TD0587 की नम्बर प्लेट बरामद हुई पूछताछ पर अजीम व नाजीम बताया गया कि यह नम्बर प्लेटें हमसे हुई बरामद स्कूटियां सं0 UK07TD7487,UK07TD3499 की असली नम्बर प्लेट संद UK07TD0199, UK07TD0587 है । हमारे द्वारा पुरानी गाडियो से पर्चेस का काम भी किया जाता है। अतुल गांधी से खरीदी गयी दोनो स्कूटियों के नम्बर प्लटों को बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इन्हे बेचने की फिराक में थे कि आप ने पकड लिया ।पकडे गये अभियुक्तों को इनके जुर्म से अवगत कराकर 19 फरवरी को समय 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया । इस पर अभियोग में अन्तर्गत धारा 120बी/420/420/498/471 की बढोतरी की गयी । जिसमें अभियुक्त अतुल गांधी से बरामद स्कूटी सं0 UK08TA7709 को भी पुलिस कब्जे लेकर उसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणों को माननिय  न्यायालय पेश किये जा रहे है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त -अतुल गांधी पुत्र स्व0 हरीश गांधी उम्र 37 वर्ष निवासी 1104 सुपरटेक सेक्टर 137 नोएडा गौतमबुद्द नगर उत्तर प्रदेश ।
2-अजीम अहमद पुत्र मौ0 काजिम उम्र 26 वर्ष निवासी 23 नया नगर पक्की गली गांधी रोड कोतवाली नगर देहरादून सम्बन्धित मु0अ0स0 69/2023 धारा 406/120बी/420/468/471 भादवि (कोतवाली नगर देहरादून ।
3-नाजिम अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मु0नगर उत्तर प्रदेश अन्तर्गत धारा 406/120वी/420/468/471 भादवि कोतवाली नगर देहरादून।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद स्कूटियां 

1-अभियुक्त -अतुल गांधी पुत्र स्व हरीश गांधी उम्र 37 वर्ष निवासी 1104 सुपरटेक सेक्टर 137 नोएडा गौतमबुद्द नगर उत्तर प्रदेश से बरामद फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0 UK08TA7709 सम्बन्धित मुकदमा।
2-अभियुक्त नाजीम अहमद पुत्र स्व नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मु0नगर उत्तर प्रदेश से बरामद फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0UK07TD7487, UK07TD3499 अन्तर्गत मुकदमा।
3- अभियुक्त नाजिम अहमद पुत्र स्व नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश मुकदमा उपरोक्त से फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0 UK07TD7487,UK07TD3499 अन्तर्गत मुकदमा।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इंस्पेक्टर इंचार्ज विद्याभूषण कोतवाली नगर देहरादून, चौकी इंचार्ज लक्खीबाग एसआई नरेन्द्र पुरी, एसआई मोहन सिंह नेगी चौकी लक्खीबाग, हेड कांस्टेबल प्रदीप बहुखण्डी चौकी लक्खीबाग, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र चौकी लक्खीबाग कोतवाली, कांस्टेबल मनोज बिष्ट चौकी लक्खीबाग और कांस्टेबल राकेश पंवार चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून।

 

मुकदमा अपराध संख्या एसएसआई        में  से बरामद माल

इंस्पेक्टर इंचार्ज  मुकदमा अपराध संख्या      मुकदमा दर्ज        हेड कांस्टेबल    एसओ      एसएचओ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!