25.7 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

खुलासा: एक ही रात में 7 दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरी, 2 शातिर चोर गिरफ्तार और 2 फरार

  • सनसनीखेज तरीके से एक ही रात में 7 दुकानों के शटर उखाड़ की गई ताबड़तोड़ चोरियों का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा
  • अभियुक्त बहादराबाद, हरिद्वार व ज्वालापुर सहित यूपी के कई इलाकों में वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
  • शातिर टोली के 2 अभियुक्त आए गिरफ्त में, 2 अन्य की तलाश में जुटी पुलिस टीम
  • बहादराबाद स्थित दुकानों से चोरी लेपटॉप सहित अन्य सामग्री की गई बरामद

हरिद्वार 7 फरवरी, एक ही रात में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत 7 दुकानों के शटर उखाड कर चोरी करने के सम्बन्ध में बीते 01 फरवरी को थाना बहादराबाद में वादी दीपक चौहान पुत्र देशराज निवासी ग्राम रोहाल्की किशनपुर की तहरीर पर थाना बहादराबाद में दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना से जुड़े 2 अभियुक्तों को दुकानों से चोरी लेपटॉप सहित अन्य चोरी की सामग्री के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।

एक ही रात में 7 दुकानों के शटर टूटने की इस सनसनीखेज खबर की जानकारी मिलते ही खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी बेहद शातिर आरोपियों का कोई सुराग न मिल पाने पर मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।

मुखबिर तंत्र द्वारा अपनी भूमिका के साथ बख़ूबी न्याय करते हुए दी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने  7 फरवरी को अभियुक्त राहुल व हरिद्वारी को कलियर रोड से सुमननगर जाने वाले मार्ग से दबोचा। विवेचना के दौरान घटनाक्रम में 2 अन्य अभियुक्तों का भी हाथ होना प्रकाश में आया है।

इस गिरोह द्वारा जनपद हरिद्वार के बहादराबाद, हरिद्वार व ज्वालापुर क्षेत्र सहित यूपी के कई इलाकों में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों में मुकदमें दर्ज हैं। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- राहुल पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बराडिया, आमवाली थाना झिंझियाना जिला शामली उप्र हाल पता डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उप्र और हरिद्वारी पुत्र मक्खन निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उप्र।

फरार अभियुक्त- गोलू उर्फ निन्दर सरदार पुत्र चरण सिंह निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली मूल पता ग्राम/थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब और सन्नी पुत्र पप्पू निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जनपद शामली यूपी।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल- एक डैल लैपटाप, 8 अदद डाटा केबिल,  2700/- रुपए नकद और कई एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि

अभियुक्तों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है इनके ऊपर जिला हरिद्वार में विभिन्न थानों में 5 मुक़दमे दर्ज हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!