देहरादून, 21 दिसंबर सेलाकुई क्षेत्र में पांच बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है। थाना सेलाकुई में दुकानदार और कबाड़ी के खिलाफ प्राथमिकी और मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रम विभाग की अधिकारी पिंकी टम्टा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस दौरान डीटीएफ की टीम ने कबाड़ी कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठान को पकड़ा। उन्होंने व स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों ने बच्चों को रेस्क्यू किया। उनका कहना था कि अब लगातार संदिग्ध प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जाएगी। बच्चों को रेस्क्यू किया जाएगा।
टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना, मैक स्वयंसेवी संगठन के जहांगीर आलम, समर्पण सोसायटी से मानसी मिश्रा, चाईल्ड लाइन से निशांत आदि शामिल रहे। इस बाबत जहांगीर आलम का कहना था कि तमाम क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाएगा। हम नियमों और कायदों का पालन करते हुए बच्चों को बचाने का काम करेंगे। औद्योगिक व असंगठित इलाकों में बाल श्रम की दशा बहुत खराब है। इस बात का संज्ञान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी लिया है। अध्यक्ष ऊषा नेगी के सचिव कमल गुप्ता का कहना है कि बाल श्रम के मामलों में आयोग और सक्रिय होगा। अध्यक्ष ऊषा नेगी राज्य में बाल श्रम के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएंगी। कोरोना काल और इस भीषण ठंड में जब बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ माहौल में रहना चाहिए ऐसे में उनसे गैर कानूनी श्रम कराया जा रहा है।