- वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गया था नेपाल, नौ वर्ष से चल रहा था फरार
- एसटीएफ और पंतनगर पुलिस ने शनिवार देर रात को किया गिरफ्तार
देहरादून, रुद्रपुर के फाइव स्टार होटल के जीएम को अपह्त कर उनका मोबाइल, होंडा सिटी कार तथा पचास हजार रुपये लूटकर फरार पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पंतनगर थाने में अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज था।
अप्रैल 2011 में मेरठ का बदमाश गुरमीत सिह और उसके दो साथियो ने रुद्रपुर के फाइव स्टार होटल के जीएम अरविन्द शिनॉय को सुपर मार्केट के सामने से हथियारों की नोक पर उनकी होंडा सिटी कार सहित अपहरण लिया था। बदमाश, अपह्त जीएम को बांधकर गन्ने के खेत में फेंक गए तथा उनका मोबाइल फोन, पचास हजार रुपये और होडा सिटी कार को लेकर फरार हो गए। वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, गुरमीत सिह लूटी गई होंडा सिटी कार से नेपाल भाग गया। गुरमीत करीब नौ वर्षों से फरार था। उसके खिलाफ नेपाल में भी मुकदमा दर्ज है तथा वह नेपाल की जेल में भी रहा। पुलिस से बचने के लिए समय-समय पर वह नेपाल भाग जाता था। हाल ही में वह मेरठ से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सितारगंज क्षेत्र मे फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता, उधमसिहनगर कुमाऊं मंडल में किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर एक टीम मेरठ भेजी गई। वहं से जानकारी मिली कि उक्त बदमाश कुछ दिन पूर्व ही एक गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने उत्तराखंड की तरफ गया है। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं और पंतनगर पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
शनिवार देर रात्रि एसटीएफ और पंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्व थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस, नेपाल और उत्तर प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज होने की बात सामने आई है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल बांबू खां, कांस्टेबल प्रमोद रौतेला, गुरवन्त सिह, किशोर कुमार व महेन्द्र गिरी तथा पंतनगर थाने के एसआई अनिल उपाध्याय व कांस्टेबल हरीश सिह व किशोर फर्त्याल शामिल थे।