27.2 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

राहगीरों से मोबाइल फोन एवं पर्स लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार एक फरार की तलाश जारी

देहरादून/ऋषिकेश 27 दिसंबर, कोतवाली ऋषिकेश में वादी बृजेश कुमार पुत्र सुरेश पाल सिंह निवासी न्यू शताब्दीपुरम मकान नंबर 51 गोविंदपुरम गाजियाबाद के ने बीती 25 दिसंबर 2022 को एक लिखित तहरीर बाबत 23/24 दिसंबर की रात्रि चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोबाइल फोन एवं पर्स जिसके अंदर नकद रुपए एवं अन्य कागजात थे लूट लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-770/22 धारा-392 323 504 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

लूट की उपरोक्त घटना का एसएसपी देहरादून के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए माल बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु
1- घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-सर्विलांस की सहायता ली गई।
3- इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।
4- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया
5- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया

उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 26 दिसंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08TA7445 के साथ गिरफ्तार कर घटना से संबंधित माल बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर घटना उपरोक्त में तीनों अभियुक्तों के साथ एक अन्य अभियुक्त अर्जुन गौड़ का सम्मिलित होना प्रकाश में आया है जिसके पश्चात अभियुक्त अर्जुन गौड़ को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम प्रयासरत है।

गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग राजपूत पुत्र गिरीश राजपूत निवासी गली नंबर 12 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष, आर्यन सरदार पुत्र स्वर्गीय तनु सरदार निवासी दुर्गा मंदिर के पास चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष और अमन गौड़ पुत्र अंगद गौड़ निवासी गली नंबर 1 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष

फरार अभियुक्त अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाथ गौड़ निवासी गली नंबर 1 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद लूट का माल
1-कुल 13100 रुपए (मोबाइल बेच कर कमाए गए)
2-एक डेबिट कार्ड HDFC Bank धारक बृजेश कुमार
4-एक डेबिट कार्ड महिंद्रा कोटक बैंक धारक बृजेश कुमार
5-एक पैन कार्ड धारक बृजेश कुमार
6-एक ड्राइविंग लाइसेंस धारक बृजेश कुमार
7-एक पहचान पत्र धारक सुरेश पाल सिंह (वादी के पिता)
8-एक कॉलेज आई कार्ड धारक बृजेश कुमार
9-6 पासपोर्ट फोटो बृजेश कुमार
10-दो जिओ कंपनी के सिम कार्ड (बृजेश कुमार)
11-घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08TA7445

पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया कि 23 तारीख की रात हमने एक व्यक्ति से चंद्रभागा तिराहे पर ढलान के पास मोबाइल फोन एवं पर्स छीन लिए थे इस घटना में हमारे साथ अर्जुन गौड़ भी शामिल था जिसके बाद छीना गया मोबाइल हमने किसी राह चलते व्यक्ति को ₹18000 में बेच दिया था जिन पैसों को हम चारों ने आपस में बराबर बांट लिया छीना गया पर्स जिसमें कुछ कागजात एवं एटीएम कार्ड थे जिनको हमने अपने पास रख लिया सोचा कि किसी एटीएम मशीन में पिन डालकर पैसे निकालने का प्रयास करेंगे स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्कूटी हमने हरिद्वार से रेंट पर ले रखी है। पूछने पर बताया कि हम सभी नशा करने के आदी हैं अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए हम लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास कोतवाली ऋषिकेश में अभियुक्त अनुराग राजपूत पर दो मुकदमे, अभियुक्त अमन गौड़ पर दो मुकदमे और अभियुक्त आर्यन सरदार पर एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस अभी तीनों अभियुक्तों के अन्य थानों में दर्ज आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर इंचार्ज  केआर पांडे कोतवाली ऋषिकेश, एसआई शिव प्रसाद डबराल, कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल कुलदीप, कॉन्स्टेबल विकास और कॉन्स्टेबल तेज सिंह।

शिकायतकर्ता

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!