- बच्चा अपहरण मामले में हरिद्वार पुलिस को मिली लीड
- पंजाब से चोरी बाइक हरिद्वार से बरामद, यूपी के दो शातिर दबोचे
- विगत दिन पूर्व 6 साल के मासूम के अपहरण में प्रयुक्त हुई थी बाइक
- हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही दिनों में नाबालिक को सकुशल किया था बरामद
हरिद्वार 24 दिसम्बर, विगत कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से 6 साल के मासूम के अपहरण मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा कुछ ही दिनों में बच्चे को देवबंद यूपी से सकुशल बरामद कर लिया गया था।
प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, बच्चा चोरी वाली घटना में एक संदिग्ध बाइक की जानकारी मिल रही थी जिसके द्वारा बच्चा चोरी किया गया था उक्त बाइक की तलाश करते हुए पुलिस टीमो द्वारा कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया गया जिसके दौरान कल दि 23 दिसम्बर को उक्त मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने यह बाइक पातरा पंजाब से चोरी की थी और अपने किसी जानने वाले को बेच दी थी क्योंकि इस गाड़ी के कागज नहीं थे इसलिए उन्होंने यह बाइक हमे वापस कर दी थी, जिनको बाइक चोरों ने बाइक बेची थी उनका बच्चा चोरी घटना से क्या संबंध है इसके बारे में जानकारी की जा रही है बाइक चोरों द्वारा जिनको बाइक बेची गई थी उनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उर्फ छंगा पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम काकनपुरा देवबंद सहारनपुर यूपी और सतीश पुत्र हुकुम सिंह निवासी नूर नगरयान गली पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद स्प्लेंडर प्लस बाइक
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर इंचार्ज भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीन सिंह रावत, हेड कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल, कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान और कॉन्स्टेबल निर्मल।