देहरादून, कोविड-19 वैरिएंट सम्बन्धित बचाव एवं नियंत्रण तैयारियों के विषय में सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में विश्व के कई देशों यथा जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोविड-19 रोगीयों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। कोविद्ध-19 महामारी अभी भी दुनिया भर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है।
कोविड-19 वायरस के स्वरूप में निरन्तर परिवर्तन होता रहता है एवं समय-समय पर नये वैरिएंट एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित होते रहते हैं, अतः मौजूदा वेरिएंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। भारत सरकार द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में आगामी माहों में शीत ऋतु के आगमन के साथ ही कोविड-19 वैरिएंट के साथ विभिन्न प्रकार के श्वसन तंत्र सम्बंधित रोगों के संक्रमण प्रसारित होने की संभावना बढ़ जाती है।
अतः उपरोक्त के क्रम में कोविड-19 एवं अन्य श्वसन तंत्र सम्बंधित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के लिए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आर राजेश कुमार द्वारा नई एसओपी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
देखें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एसओपी