- एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता
- अथक प्रयासों और टीम वर्क का दिखा असर, अपहृत 6 वर्षीय बालक देवबंद से सकुशल बरामद
हरिद्वार, 11 दिसंबर श्रीमती गंगा पत्नी अरविन्द निवासी झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा 06 वर्षीय पुत्र मंयक के अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेलते समय दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार युवकों द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदम दर्ज किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु 6 अलग–अलग टीमें बनाई गई।
ज्वालापुर बच्चा चोरी प्रकरण के सफल खुलासे के बाद इस प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा सेकड़ो सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए कई लोगों से उक्त सम्बन्ध में पूछताछ की गई। हरिद्वार पुलिस की डॉग स्कॉड द्वारा भी मौके पर आकर खोजबीन के प्रयास किये गए। इन सभी अनेक प्रयासों के बाद एक संदिग्ध मोटर साईकिल में दो युवक 9 दिसंबरको अपहृत मंयक को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। उक्त राजमार्ग में अन्य सीसीटीवी कैमरों की फूटेज देखने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त मोटर साईकिल रूडकी होते हुये मुजफ्फर नगर की ओर गई है।
पुलिस टीमो द्वारा गैर राज्य उत्तरप्रदेश में मोटर साइकिल की तलाश के दौरान दिनांक 16 दिसंबर को उक्त मोटर साइकिल देवबन्द में दिखाई दी। पुलिस टीम की सक्रियता देख उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्चे को मौहल्ला हंसवाडा देवबन्द सहारनपुर यूपी में एक मन्दिर के पास छोड दिया गया। बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बालक को CWC के समक्ष पेश करके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर इंचार्ज भावना कैन्थोला – कोतवाली नगर हरिद्वार, इंस्पेक्टर इंचार्ज नरेन्द्र सिंह बिष्ट सीआईयू हरिद्वार, एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीन रावत, एसआई सन्तोष सेमवाल, एसआई खेमेन्द्र गंगवार, एसआई अशोक कश्यप, महिला एसआई प्रिंयका भारद्वाज, एसओ विनोद थपलियाल थाना श्यामपुर हरिद्वार, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, कॉन्स्टेबल अरविन्द नेगी, कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल, कॉन्स्टेबल ललित बोरा, कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान, कॉन्स्टेबल संजयपाल, कॉन्स्टेबल राजेश बिष्ट – कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, कॉन्स्टेबल बलवन्त थाना कनखल हरिद्वार, हेड कॉन्स्टेबल अनूप नेगी, कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल निर्मल, कॉन्स्टेबल वसीम – सीआईयू हरिद्वार, कॉन्स्टेबल मनोज – सीआईयू हरिद्वार