देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी एवं राजेन्द्र शाह ने प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जी के निर्देश पर दिनांक 21 व 22 दिसम्बर को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हेतु प्रदेश के उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों, जिलाध्यक्षों एवं अनुशांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर तय समय पर बैठक में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया है।
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों एवं 2022 के विधानसभा चुनाव हेतु विस्तृत परिचर्चा की जायेगी। उन्होंने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से विगत समय में पार्टी के लिए किये कार्यो की विस्तृत रिर्पोट भी लाने का आग्रह किया है।
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भाजपा की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने वाली केन्द्र सरकार ने भी देश के युवाओं को केवल ठगने और छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने युवाओं के साथ जो वादे किये थे एक भी वादा आजतक पूरा नही हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की हालात कैसे हैं पूरा देश देख रहा है। कोरोना महामारी के कारण देश के अधिकतर उद्य़ोग बन्द हो गये हैं और करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं पर केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए कोई भी ऐसी ठोस रोजगार की नीति नही बनाई है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़कों का बुरा हाल है और उनकी सुध लेने वाला कोई भी नही है।