21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

बड़ा खुलासा: अपहृत बच्चा 36 घंटे के अंदर बरामद, पांच महिलाऒं समेत एक पुरुष गिरफ्तार

  • ज्वालापुर क्षेत्र से अपहृत 8 माह का बच्चा 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद
  • एक पुरुष सहित पांच महिला को पकड़ा
  • डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल द्वारा एसएसपी हरिद्वार एंव अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में रोशनाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में किया घटना खुलासा
  • पुलिस टीम को डीआईजी गढ़वाल द्वारा 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा

हरिद्वार, रविन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी मोहल्ला कडच्च थाना ज्वालापुर द्वारा थाने में बीती 10 दिसंबर को सूचना दी कि उसका 8 माह का पुत्र शिवांग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
इस सूचना पर तत्काल ज्वालापुर थाने पर रविन्द्र उपरोक्त की ओर से बच्चे के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी द्वारा तत्काल घटना स्थल के निरीक्षण के उपरान्त घटना के अनावरण के लिये एसपी सिटी हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर व सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र विष्ट को टीम बनाकर घटना स्थल के आस -पास लगे सीसीटीवी केमरों की छानबीन व वादी के घर के आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ हेतु निर्देशित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्तियों के प्रकाश में आने पर विभिन्न पुलिस टीमों को अलग अलग टास्क दिये गये, साथ ही मीडिया एंव आम जनता से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई। जानकारियों के आधार पर पुलिस को दो महिलाओं व उसके परिवार पर शक होने पर घटना स्थल पर डॉग स्काएड़ को बुला कर बच्चे के कपड़े व अन्य सामान सुंघाकर उक्त खोजी कुत्ता भी उनके घर पर गया जिससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया । सभी संदिग्ध लोगों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन व सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करने पर उनकी खोजबीन करना प्रारम्भ किया गया।

आज 11 दिसम्बर को संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन भारत माता मन्दिर के पास पाये जाने पर तुरन्त सम्बन्धित टीमों द्वार क्षेत्र की घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके से भेजी गयी बच्चे की फोटो अपहृत बच्चे से मिलान होने पर समस्त टीम कर्मियों द्वारा पकड़ी गयी महिलाओं रुबी पत्नी अमित निवासी ग्राम हरि आवास थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी / किरायेदार सीतापुर थाना ज्वालापुर (आशा कार्यकर्ता मौहल्ला लोधामण्ड़ी ज्वालापुर) व आशा पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर (आंगनबाडी कार्यकर्ता) से पूछताछ की गयी।

पूछताछ पर उपरोक्त दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि संजय पुत्र स्व अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी की अपर रोड़ हरिद्वार में कपड़ों की दुकान है जिसके बच्चे न होने के कारण उसने हमें एक बच्चा दिलवाने हेतु कहा था जिसकी एवज में उसने हमें ढ़ाई लाख रुपयों का लालच दिया था। यह बात उन्होने अपनी परिचित किरन पुत्र सुरेन्द्र कुमार उम्र 18 वर्ष को बतायी तो उसने बताया कि उसके पड़ोस में रविन्द्र का बच्चा 6-7 महिने का है, रविन्द्र का घर मेरे घर से सटा हुआ है बच्चे को में आसानी से चोरी कर दे सकती हूं , परन्तु बच्चा तुरन्त पार्टी को देना होगा।

योजना के मुताबिक किरन ने वादी रविन्द्र व उसकी पत्नी राखी को छत पर देख चुपचाप उसके घर में घुसकर बच्चे को उठा लिया बच्चा उस समय सो रहा था। किरन ने पहले से ही अपनी रिस्तेदार सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कड़च्छ को अपने घर पर बुला रखा था ,किरन ने उक्त बच्चा सुषमा को ले जाने के लिये दिया सुषमा उक्त बच्चे को लेकर जटवाडा पुल पहुंची जहां किरन की मां (मुंहबोली)अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कड़च्छ मिली दोनों ने रुबी और आशा को बताया कि काम हो गया है आप ग्राहक को बुला लिजिए जिसपर रुबी और आशा संजय को लेकर बढेड़ी राजपूतान में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास मिले जहां बच्चे को संजय को देकर संजय से अनिता व सुषमा ने 50 हजार रुपए कैश लिया बाकि के दो लाख रुपये संजय ने रुबी व आशा को बाद में देने लिये वादा किया । इसके बाद संजय बच्चे को लेकर हरिपुर कलां स्थित एक गेस्टहाउस में ले गया परन्तु सोशल मीडिया व अखबारों पर बच्चा चोरी की खबर वायरल होने पर उसने रुबी व आशा को वहां बुलाकर बच्चा उन्हे वापस कर दिया।

बरामद बच्चा अपहृत शिवांग उम्र 8 माहिने और 50 हजार रुपए नगद

गिरफ्तार अभियुक्त

1- संजय पुत्र स्व अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी उम्र 30 वर्ष
2- रुबी पत्नी अमित निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर उम्र 32(आशा कार्यकर्ती लोधामण्ड़ी)
3- किरन पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर
4- अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
5- सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
6- आशा पत्नी मनोज निवासी ज्वालापुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!