24.9 C
Dehradun
Saturday, July 5, 2025

युवक पर धारदार हथियार से हमला, एक गिरफ्तार और दूसरा फरार

देहरादून, शिकायतकर्ता विक्की कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 3 दिसंबर को शाम 6 बजे करीब जब उनका पुत्र अंश अपने भाई आयुष के साथ केवीआईएमए स्कूल प्रेम नगर के बाहर खड़ा था तो प्रशांत राजभर तथा एक अन्य अज्ञात लड़के द्वारा मिलकर वादी के पुत्र अंश के साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर जानलेवा हमला किया।जिससे वादी का पुत्र लहूलुहान हो गया तथा जिसे दून अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा बनाम प्रशांत राजभर व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया।उक्त मुकदमे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया,जिस पर एसपी सिटी तथा सीओ प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया,गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल पर मौजूद वादी के दोनों पुत्रों से अस्पताल में जाकर पूछताछ की गई तो घटना में प्रशांत राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी केवीआईएमए प्रेम नगर देहरादून तथा अनुपम जेटली पुत्र अखिल जेटली निवासी डीएलएफ फेस 3 गुड़गांव हाल निवासी केहरी गांव प्रेमनगर का सम्मिलित होना प्रकाश में आया इस पर उक्त प्रशांत राजभर तथा अनुपम जेटली के प्रेम नगर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई तो दोनों ही घर से फरार मिले।जिस पर घटना में सम्मिलित दोनों व्यक्तियों के तलाशी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर मामूर किए गए तथा दोनों व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई तो दोनों के मोबाइल नंबर बंद मिले। इस पर सर्विलांस टीम व मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में सम्मिलित एक व्यक्ति अनुपम जेटली को आज शाम प्रेमनगर में दरू चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अनुपम जेटली को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा फरार प्रशांत राजभर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि प्रशांत राजभर व अंश में किसी बात को लेकर पूर्व में झगड़ा हुआ था, जिस पर दोनों एक दूसरे से रंजिश रखते थे 3 दिसंबर को अंश द्वारा प्रशांत राजभर को फोन किया तथा मिलने के लिए बाहर बुलाया तो इस पर प्रशांत द्वारा अनुपम जेटली को अपने साथ बुलाकर अंश को पीटने की योजना बनाई तथा दोनों अंश के बुलाने पर बाहर गए तो अंश के साथ उसका भाई आयुष भी आया था।इसके बाद अंश व प्रशांत राजभर में बहस हुयी और हाथापाई होने लगी तो फिर अनुपम जेटली द्वारा प्रशांत के साथ मिलकर अंश को मारा,इस पर अंश के भाई आयुष बीच बचाव में आया तो दोनों में झगडा बढ गया और इसी दौरान प्रशांत राजभर ने किसी धारदार हथियार से अंश की गर्दन पर वार किया तथा दोनों मौके से भाग गए।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अनुपम जेटली पुत्र अखिल जेटली निवासी डीएलएफ फेस 3 गुड़गांव हाल निवासी केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून,उम्र- 26 वर्ष।
फरार अभियुक्त प्रशांत राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी केवीआईएमए प्रेम नगर देहरादून

अभियुक्त  को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएसआई प्रवीण पुण्डीर, एसआई संदीप कुमार, एसआई जगमोहन राणा, कॉन्स्टेबल  लोकेश, कॉन्स्टेबल महेन्द्र और कॉन्स्टेबल धनवीर।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!