देहरादून, एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित करीब 600 अतिथि शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर की ओर से दोनों मंडलों के अपर निदेशक और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित गेस्ट टीचरों से विकल्प मांगकर उनके जिले में संबंधित विषय में पद रिक्त न होने पर उन्हें संबंधित मंडल में मेरिट एंव विकल्प के अनुसार समायोजित किया जाए।
देखें आदेश