25 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

डोईवाला डकैती में फरार 2 इनामी अभियुक्तों को लूट के माल व तमंचों के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून/डोईवाला 29 अक्टूबर, शिकायतकर्ता  शीशपाल अग्रवाल के घर पर बीती 15 अक्टूबर को दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून में दर्ज  किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 5 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 8,70,300/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 कार ईको स्पोर्टस, 1 कार स्विफ्ट डिजायर, 1 एक्टिवा व 1 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद किए जा चुके हैं।

जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा मुजफ्फरनगर यूपी तथा अभियुक्त वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत खान निवासी खालापार मुजफ्फरनगर यूपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा 23 अक्टूबर को अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। डकैती के उक्त अभियोग में शेष वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी में लगी पुलिस टीमों द्वारा दिनांक: 28 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त इनामी अभियुक्त नावेद व वसीम को समय 20ः15 बजे आशारोड़ी देहरादून के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में लूटी हुयी रकम 3,24,000/रूपये, 25 चांदी के सिक्के, 1 गले का हार, 1 जोड़ी पायजेब, लूट के पैसों से खरीदी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त 2 तमंचे व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से वसीम ने घटना के दिन वादी की पत्नी व नौकरानियों को तंमचे के बल पर कमरे में बंधक बनाकर रखा था, जबकि नावेद घटना के दिन बाहर से ही निगरानी करता रहा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा गहनता से पूछताछ में घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों के नाम पते व अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया पुलिस को प्राप्त हुयी है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि घटना करने के बाद उन्हें सुराग मिल गये थे कि पुलिस को अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके है, इसलिए इनके द्वारा घटना के अगले दिन ही लूटे गए पैसों से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर खरीद ली और उसी दिन दोनों अभियुक्त उक्त मोटरसाइकिल में बैठकर पुलिस से बचने के लिए मुजफ्फरपुर बिहार की ओर चले गए थे। जब इनको अपने सूत्रों से जानकारी हुई की देहरादून पुलिस द्वारा हम पर ईनाम घोषित कर दिया गया है और हम लोग कहीं भी पहचाने व पकड़े जा सकते हैं, तो यह लोग वापस आए और अभियुक्त वसीम के देहरादून स्थित रिश्तेदारी में छिपने आ रहे थे ताकि मौका देख कर यह माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सके। परंतु पुलिस द्वारा उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त- वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर यूपी और नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर यूपी। नावेद वर्ष 2018 में जनपद मुजफ्फरनगर यूपी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो चुका है तथा नावेद पर जनपद मुजफ्फनगर यूपी में डकैती/लूट/पुलिस मुठभेड़ जैसे 8 अभियोग पूर्व से भी पंजीकृत है तथा उपरोक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला- इंस्पेक्टर/ विवेचक राजेश साह, एसएसआई राकेश शाह, एसआई उत्तम रमोला, एसआई विकेन्द्र कुमार, एसआई नवीन डंगवाल, एसआई सुमित चौधरी, एसआई गिरीश नेगी (रीडर एसपी ग्रामीण), एसआई दीपक धारीवाल (पुलिस लाइन), कॉन्स्टेबल भारतवीर, कॉन्स्टेबल शहवान अली, कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी, कॉन्स्टेबल हंसराज, कॉन्स्टेबल रविंद्र टम्टा, कॉन्स्टेबल रूपेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल गुलनाज
एसओजी टीम- इंस्पेक्टर खुशीराम पांडे, एसआई शैंकी कुमार, कॉन्स्टेबल ललित, कॉन्स्टेबल पंकज, कॉन्स्टेबल आशीष, कॉन्स्टेबल नवनीत, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!