24 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

दुःखद: मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े सीमेंट के टैंकर से टकराई, बाइक सवार युवक की मौत युवती घायल

देहरादून/रायवाला आज मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को समय 7:28 बजे एमडीटी प्राप्त एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होने पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष के संवधित चीता रायवाला के कर्मचारी गणों को मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा बताया गया कि पुलिस के पंहुचने से पहले घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को 108 के द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवा दिया था। उक्त घटना मे बाइक सवार लड़के तनिष्क पुत्र नरेंद्र निवासी मुरादाबाद यूपी उम्र लगभग 22 वर्ष की मृत्यु हो गई है । मृतक के साथियों द्वारा उसके परिजनों को घटना के संवध मे सूचना दे दी गयी है ।
घटना के संबंध मे प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि पांच व्यकित 3 बुलेट बाइकों मे सवार थे। जिनमे 4 लडके व एक लडकी थी। उक्त मृतक तनिष्क के साथ बाइक में लड़की रक्षिता निवासी बनारस यूपी उम्र लगभग 21 वर्ष सवार थी ।उक्त सभी लोग हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ रहे हैं व सभी ने उत्तराखंड घूमने का प्रोग्राम बनाया था । ये सभी लोग दिनांक 7 अक्टूबर को देहरादून आ गए थे और वहीं से इन्होंने 3 बुलेट मोटरसाइकिल किराए पर ली थी। आज दिनांक 11 अक्टूबर को मनसा देवी मंदिर पर दर्शन कर वापस देहरादून जा रहे थे तभी खांड गांव नए पेट्रोल पंप के पास तनिष्क की बाइक नंबर UK07 TB 5590 बुलेट सड़क किनारे खड़े बलकर( सीमेंट का टैंकर) नंबर UP20 AT 85551 मैं पीछे से बीचो बीच टकरा गई।

तनिष्क के मित्रों ने बताया कि वह बहुत तेजी से बाइक चला रहा था और हरिद्वार में हम से आगे निकल गया था कहा था । उसी दौरान वह सडक किनारे खडे ट्रक से टकरा गया। जिससे उसकी वही पर मृत्यु हो गयी।
उक्त घटना के संवध मे टैंकर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मैं अपने टैंकर को साइड में लगाकर उसके टायरों की हवा चेक कर रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई ।
पुलिस द्वारा शव का पंचायतनाम की कार्यवाही की गयी व दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया है। प्रकरण मे जांच जारी है ।
दुर्घटना में मृत तनिष्क पुत्र नरेंद्र निवासी मुरादाबाद यूपी उम्र लगभग 22 वर्ष।
घायल युवती रक्षिता निवासी बनारस यूपी उम्र-21 वर्ष (घायल)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!