देहरादून, 7 अक्टूबर 22, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले कुछ समय से सख्त तेवर दिखाए हैं। ज़ीरो टॉलरेंस अपनाते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के घोटालेबाज हाकम सिंह समेत 41 अभियुक्तों को जेल भेजने के साथ अगली रणनीति साफ़ कर दी है। अब मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत की कांग्रेस सरकार के दौरान वर्ष 2015-16 में 339 पदों पर आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा घोटाले की विजिलेंस जांच शुरू करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस कड़ी में अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान ( विजिलेंस ) देहरादून उत्तराखण्ड के नाम एक पत्र लिख कर हरीश रावत की कांग्रेस सरकार वर्ष 2015-16 में 339 पदों पर आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक करने तथा ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने सम्बन्धी प्रकरण के दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने को लेकर कार्यवाई करने का अनुरोध किया है।
बताते चलें अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने आगे लिखा हैं कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त उपर्युक्त प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः तत्कम में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कृपया प्रश्नगत प्रकरण में तदनुसार तत्काल अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराने का कष्ट करें।
देखें आदेश