देहरादून/विकासनगर, कोतवाली विकासनगर में आकर शिकायतकर्ता द्वारा बीती 29 सितम्बर 22 को तहरीर दी कि अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवनगढ़ कोतवाली विकासनगर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का पीछा कर,छेड़छाड़ कर,जान से मारने की धमकी दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त अनस के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या – 379/22 धारा -354,354D,506 आईपीसी,व 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम अनस पंजीकृत कर विवेचना महिला एसआई हेमा बिष्ट के सुपुर्द की गई दौराने विवेचना अभियुक्त अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवनगढ़ कोतवाली विकासनगर देहरादून को दिनांक 29/9/22 की देर रात आमबाड़ी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनस को आज 30 सितम्बर 22 को माननीया न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अनस पुत्र मुजामिल निवासी जीवन गड़ कोतवाली विकासनगर
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई अर्जुन सिंह चौकी इंचार्ज डाकपत्थर, महिला एसआई हेमा बिष्ट, कॉन्स्टेबल तेजपाल आदि।