देहरादून, यमकेश्वर ब्लॉक में गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित पिछले 5 दिन से गायब रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने ववाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के संबंध में उसके माता-पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है। बता दें कि पहले यह मामला राजस्व पुलिस के पास था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके बाद डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बीते गुरुवार 22 सितंबर को मामला राजस्व पुलिस से लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर के गया था, जिसके बाद एसएसपी पौड़ी ने तेजी दिखाते हुए टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की इस मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस से सबसे पहले रिजॉर्ट से ही जांच की शुरुआत की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिजॉर्ट के कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद सारा मामला धीरे-धीरे खुलता चला गया। लक्ष्मणझूला पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य व मैनेजर अंकित सहित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।
आरोपी पुलकित आर्य
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित आर्य और अंकिता रिजॉर्ट में थे। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस पर पुलकित ने अपने अन्य दो साथियों से कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। जिस पर तीनों अलग-अलग गाड़ियों से गए। ये लोग ऋषिकेश बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। वापस लौटते वक्त पुलकित अंकिता को स्कूटी पर लेकर आया और बाकी दोनों से आगे निकल गया। जब सभी बैराज चौकी से आगे सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पी। तभी वहां भी अंकिता और पुलकित के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। पुलकित का कहना था कि अंकिता उनकी सारी बातें अपने साथियों के साथ शेयर करती थी। बात के दौरान अंकिता ने आरोप लगाया था कि उसे रिजॉर्ट आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहा जाता है। इसी दौरान अंकिता की पुलकित से झड़प हो गयी। अंकिता ने कहा कि वो रिजॉर्ट की सारी करतूतों को बाहर बता देगी। हाथापाई के दौरान गुस्से में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इस पर पुलकित गुस्से में आ गया, और उसने नशे की हालत में पहले अंकिता को धक्का दे दिया। नहर में गिरते ही वो डूब गई। आरोपी पुलकित और उसके साथी पिछले कुछ दिन से पुलिस को इधर उधर की कहानियाँ सुना कर गुमराह कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मणझूला पुलिस अंकिता के शव की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को शव नहीं मिला है।