- दो नाबालिग अपहृत किशोरी को किया गया सकुशल बरामद साथ में ही दोनों नाबालिग को अपहरण कर ले जाने वाले दो किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया
देहरादून 20 सितम्बर 22, थाना क्लेमेंट टाउन में आकर एक व्यक्ति ने कल बीती 19 सितम्बर 22 को तहरीर दी की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष और उसकी सहेली उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 22 को साय करीब 6 बजे बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 126/22 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसएसआई राकेश पवार के सुपुर्द की गई कि एसएसपी देहरादून द्वारा अपहृतों को तत्काल सकुशल बरामदगी हेतु दिशा निर्देश दिए गए दिशा निर्देश दिए गए एसपी सिटी के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन की निगरानी में एक टीम का गठन कर अपहृत लड़कियों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित करते हुए क्षेत्र में रवाना किया गया रवाना टीम द्वारा दोनों अपहृत लड़कियों के साथ दो विधि विवादित किशोर वह एक विधि विवादित किशोरी को पकड़ कर अपनी संरक्षण में लिया गया।
विधि विवादित किशोरों को थाने पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी महिला एसआई रजनी चमोली द्वारा माननीय किशोर न्यायालय देहरादून में पेश किया जा रहा है।