देहरादून, आज18 सितम्बर 22 को सहस्त्रधारा से स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नदी में बहने सूचना पर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी आईटी पार्क मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों की मदद से डूबते व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला, उक्त व्यक्ति के बारे में आस-पड़ोस के लोगों से पहचान के संबंध में पूछताछ की गई तो किसी ने कोई जानकारी नही दे पाये जिसकी शिनाख्त की जा रही है उक्त व्यक्ति की दाहिने हाथ में सुशील नाम गुदा है मौके से 108 को कॉल कर बुलाया गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया पंचायत नामा की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पुलिस द्वारा इस घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।