हरिद्वार /रुड़की 17 सितम्बर 2022, रुड़की क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरियों की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल प्रयवेषण व प्रभारी निरीक्षक महोदय गंगनहर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा तलाश माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल को आने जाने वाले रास्ते से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया या जिससे काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 16 सितम्बर 2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुहेल पुत्र नौशाद निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर,अयान पुत्र इनाम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर और नासिर पुत्र तालिब निवासी पनियाला को चोरी की मोटरसाइकिल सहित ईदगाह रोड से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ के उपरांत अन्य चोरियों की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामदा तीन मोटरसाइकिलो में से दो मोटरसाइकिल थाना हाजा के मुकदमा अपराध संख्या 755/2022 तथा 757 /2022 से संबंधित है । बरामद तीसरी मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है।अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सुहेल पुत्र नौशाद निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर
2 .अयान पुत्र इनाम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर
3. नासिर पुत्र तालिब निवासी पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम द्वारा बरामद तीन मोटर साईकिलें
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर, एसआई अनिल बिष्ट, कॉन्स्टेबल इसरार अली और कॉन्स्टेबल विनोद बड़थ्वाल आदि।